Thursday, 2 February 2023

अतिक्रमण हटाने की मांग: चरागाह भूमि पर सरसों व गेहूं की फसल बोई, ग्रामीणों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

राजमहल देवीखेड़ा पंचायत के नयागांव में चारागाह भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर फसल बो दी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीण शैतान चौधरी, प्रधान जाट, रामअवतार जाट, शंकर जाट, गोपाल, रामलाल, शिवजी राम जाट, बन्ना लाल जाट आदि ग्रामीणों ने बताया कि नयागांव में चरागाह भूमि पर वर्षों से प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर गेहूं और सरसों बो रखी है।

ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रशासन तथा जिला प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से गांव में पशुओं व आवारा मवेशियों का चराने का संकट बना हुआ है। बार बार पंचायत प्रशासन व टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/mustard-and-wheat-crops-were-sown-on-pasture-land-villagers-demanded-removal-of-encroachment-130875481.html

No comments:

Post a Comment