Tuesday, 21 February 2023

चरागाह भूमि से मिट्टी खुदवा रहा ठेकेदार, क्षेत्र के लोगों ने की प्रभावी कार्रवाई की मांग

कवाई. निकटवर्ती मोठपुर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर एक सड़क के ठेकेदार की ओर से दिन-रात जेसीबी से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगा दिया है। यह ठेकेदार बालू खाळ से मोठपुर तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर मिट्टी खोद ली है।

कवाई. निकटवर्ती मोठपुर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर एक सड़क के ठेकेदार की ओर से दिन-रात जेसीबी से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगा दिया है। यह ठेकेदार बालू खाळ से मोठपुर तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर मिट्टी खोद ली है। जिससे वहां तालाब बन गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार के खिलाफ एक पखवाड़े पूर्व उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार की ओर से खुदवाई गई जमीन के निकट ही मनरेगा का कार्य भी चल रहा है। शिकायत के बाद कुछ दिन तो खनन बंद रखा, लेकिन मंगलवार को फिर से ठेकेदार की जेसीबी वहां खनन कर डंपर भरती नजर आई। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी और खनन का कार्य रुकवाया। पंचायत समिति सदस्य वीरभान बंजारा मोठपुर निवासी चिंटू शर्मा सहित करीब दर्जन भर लोगों ने करीब 15- 20 दिन पहले अटरू पहुंचकर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व सरकार के राजस्व में हुए नुकसान की पूर्ति करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। अटरू तहसीलदार योगेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मोड पर पुलिस को सूचना कर अवैध खनन रुकवाया था और वहां से जेसीबी और डंपर को भगा दिया था। अब जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ मिट्टी चोरी का मुकदमा मोडपुर थाने में दर्ज करवाया जाएगा।

मूल ऑनलाइन लेख  - https://www.patrika.com/baran-news/contractor-excavating-soil-from-pasture-land-people-of-the-area-deman-8058776

No comments:

Post a Comment