Wednesday, 30 April 2025

Rajasthan: बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष के करोड़ों के निर्माण पर चला बुलडोजर, 8 बीघा सरकारी जमीन बना रखा था स्कूल

धौलपुर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा के कब्जे से 20 करोड़ कीमत की 8 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराया है.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में जिला प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ पिछले एक महीने से अभियान लगातार चल रहा है. इस अभियान के अंतर्गत बड़े-बड़े रसूखदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार (30 अप्रैल) को फिर एक बार प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा के कब्जे से 20 करोड़ कीमत की 8 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. पूर्व जिला अध्यक्ष ने सरकारी जमीन को घेरकर स्कूल बना लिया था.

8 बीघा जमीन पर कब्जा कर बनाया था स्कूल

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया जिला प्रशासन की जनसुनवाई एवं स्टेट लेवल पर तगावली गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी. बेश कीमती 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर स्कूल बना लिया था. जिला कलेक्टर के निर्देश में मजिस्ट्रेट टीम गठित कर इस मामले की छानबीन की गई. जांच के अंदर करीब 20 करोड़ कीमत की 8 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा होना पाया गया था. आयुक्त ने बताया बुधवार को एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम को साथ लेकर बुलडोजर मशीन के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया है. पक्की इमारत को बुलडोजर मशीन से ध्वस्त कर दिया है. सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में ले किया है.
रसूखदार रडार पर

जिला कलेक्टर निधि बीटी ने बताया राज्य सरकार के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सरकारी रास्ते, आम रास्ते, चारागाह भूमि, सिवायचक जमीन समेत जितनी भी सरकारी जमीन है, वहां लोगों द्वारा अतिक्रमण किए हैं, उसको मुक्त कराना की कवायद की जा रही है. इसके अलावा धौलपुर शहर में भी अभियान चलाया जा रहा है. 

आपको बता दे जिला प्रशासन द्वारा पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युमन सिंह के पुत्र एवं वर्तमान विधायक रोहित बोहरा एवं पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा की पुत्रवधू एवं भाजपा से प्रत्याशी रही नीरजा अशोक शर्मा के अतिक्रमण को भी प्रशासन हटा चुका है.

मूल ऑनलाइन लेख: - https://rajasthan.ndtv.in/rajasthan-news/rajasthan-bulldozer-action-on-construction-worth-crores-by-former-dholpur-bjp-district-president-school-was-built-on-8-bigha-government-land-8297776

Sunday, 27 April 2025

ग्राम मुंडघिस्या में चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

भांडारेज | ग्राम पंचायत नांगल चांपा के ग्राम मूंड़घिस्या में कई वर्षों से चरागाह भूमि पर अतिक्रमण को हटाया। धारासिंह गुर्जर ने इसकी शिकायत कलेक्टर और तहसीलदार से की थी। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। भांडारेज तहसीलदार सुरेंद्र सिंह आर्य, हल्का पटवारी महेंद्र दातोनिया, राजस्व विभाग के नेमीचंद बैरवा, गिरदावर अनीता मीणा और राधेश्याम गुर्जर मौके पर पहुंचे। टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण कर रखे जाल, तार और पिलर हटाए। इस दौरान पापड़दा थाना पुलिस का जाब्ता और नांगल चांपा ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर भी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/encroachment-removed-from-pasture-land-in-village-mundghisya-134915076.html

Saturday, 26 April 2025

50 साल से बंद रास्ते खुले, लोगों को मिली राहत

                                   

छबड़ा| रास्तों की समस्याओं के समाधान और आमजन को राहत देने के लिए 23 अप्रैल से रास्ता खोलो अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ते, सार्वजनिक रास्ते, प्रचलित रास्ते, सिवायचक और चारागाह भूमि से गुजरने वाले रास्तों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को तहसीलदार यादवेंद्र यादव, भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी की टीम ने करीब 50 साल से बंद 8 रास्तों को खुलवाया।

इन रास्तों के खुलने से सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे। प्रशासन ने जैपला गांव का गैमू रास्ता, सौलतपुरा का कदीमी रास्ता, कड़ैयानोहर का रिकॉर्डेड रास्ता, फलिया के चारागाह से होकर जाने वाले दो रास्ते, कड़ैयाहाट के दो रिकॉर्डेड रास्ते और अहमदपुरा का प्रचलित रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया। सीमाज्ञान की कार्रवाई के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से रास्तों को खोला गया।

मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/chhabra/news/roads-closed-for-50-years-opened-people-got-relief-134908549.html

दौसा : चारागाह भूमि पर अवैध रूप से काटे गए प्लाट की नीलामी, अब खरीददार को नहीं मिल रहा कब्जा

                          

दौसा। दौसा जिले में एक किसान को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत कर दी गई, लेकिन बाद में प्लाट के कब्जे को लेकर उत्पन्न हुई परेशानी ने उसे भटकने पर मजबूर कर दिया है। मामला उस समय सामने आया जब बैंक ने अवैध रूप से काटे गए एक चारागाह भूमि के प्लाट पर ऋण स्वीकृत किया और फिर उस प्लाट को नीलाम कर दिया। नीलामी के बाद पीड़ित दीपक शर्मा ने 6.30 लाख रुपए में प्लॉट छुड़वाया, लेकिन अब तक उसे कब्जा नहीं मिल रहा है। दीपक शर्मा का कहना है कि 18 दिसंबर 2023 को बैंक ने पुष्पा शर्मा के नाम पर संपत्ति को कुर्क किया था। दीपक शर्मा ने पूरी रकम जमा कर दी और रजिस्ट्री के लिए केनरा बैंक ने डिविजनल मैनेजर, कोटा, बीएल मीणा को अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया। बैंक ने उन्हें यह बताया कि प्लॉट 275 वर्ग गज का है और इसकी बाउंड्री में ईंटें लगी हुई हैं। लेकिन जब दीपक शर्मा ने रजिस्ट्री से पहले प्लॉट का निरीक्षण किया तो वहां नींव खुदी हुई मिली और बाउंड्री पर अनीता पत्नी पवन शर्मा का नाम लिखा हुआ था। बैंक द्वारा दिखाए गए प्लॉट में यह बदलाव था। जब दीपक शर्मा ने बैंक मैनेजर विजेंद्र मीणा और गोकुल हाडा से इसकी जानकारी ली, तो पता चला कि नींव हनुमान प्रसाद शर्मा के छोटे भाई पवन शर्मा ने खुदवाई थी। पवन शर्मा का कहना था कि यह प्लॉट उनका है और यह गलत तरीके से बैंक को दिखाकर लोन लिया गया था।

बैंक ने इस मामले को अपनी गलती मानते हुए स्थिति को स्वीकार किया, लेकिन फिर भी दीपक को न तो प्लॉट का कब्जा मिला और न ही जमा कराई गई रकम वापस की गई। पीड़ित दीपक शर्मा का कहना है कि वह पिछले डेढ़ साल से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने उनका मदद नहीं की।

इस पूरे मामले में, नए बैंक मैनेजर स्वाति जुत्सी ने बताया कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों को मेल द्वारा अवगत करा दिया है। डिविजनल मैनेजर, कोटा बीएल मीणा का कहना था कि उनका ट्रांसफर हो चुका है और यह बैंक की गलती है।

पीड़ित दीपक शर्मा की मांग है कि उसे प्लॉट का कब्जा और उसकी जमा राशि वापस की जाए, ताकि वह इस कागजी और प्रशासनिक उलझन से बाहर निकल सके।

मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dausa-news/news-dausa-auction-of-plot-illegally-cut-on-pasture-land-now-the-buyer-is-not-getting-possession-news-hindi-1-718172-KKN.html


Friday, 25 April 2025

वलाई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

                       

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत वलाई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलाई में आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिला कलेक्टर सिंह ने ग्रामीणों की एक-एक कर उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार जल्द से जल्द उनका समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, एकल नारी पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना प्रमुख थीं। कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, रसद विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आमजन से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने तथा अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

चौपाल में ग्रामीणों ने चारागाह भूमि बेचने, जल जीवन मिशन के तहत मानदेय न मिलने, राजस्व गांव बनाने, जमीन से अतिक्रमण हटाने, बेणेश्वर को ग्राम साकर खाईया ग्राम पंचायत वलाई में शामिल करने, ग्राम पंचायत वलाई में डूगरी फलां को आबादी क्षेत्र घोषित करवाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, श्मशान घाट के लिए जमीन आवंटित करवाने, चारागाह सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवॉल निर्माण करवाने, लाइट लगवाने, अमृत सरोवर तालाब बनवाने, सामुदायिक शौचालय बनवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, सिंचाई हेतु लिफ्ट लगवाने, सोलर एवं विद्युत लिफ्ट लगवाने, पेयजल के लिए हेडपंप लगवाने, सड़क निर्माण करवाने और घाणी मोड़ में पानी का बोरवेल लगवाने जैसी विभिन्न समस्याएं रखीं।

इस अवसर पर वलाई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट, टीएडी उपायुक्त डॉ सत्यप्रकाश कस्वा, तहसीलदार नारायण लाल, ग्राम विकास अधिकारी वालसिंह राणा सहित जिले के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख:-https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dungarpur-news/news-district-collector-night-chaupal-in-valai-listened-to-the-problems-of-the-villagers-news-hindi-1-717873-KKN.html

पीड़ित व उसके परिवार को हाईकोर्ट ने पुलिस सुरक्षा देने के दिए आदेश

 राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में पीड़ित मनेहर कुमावत ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की याचिका लगाई थी

सीकर. राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में पीड़ित मनेहर कुमावत ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की याचिका लगाई थी। अतिक्रमियों व उनके सहयोगियों से जान का खतरा होने के चलते राजस्थान हाइकोर्ट, जयपुर की न्यायाधीश शुभा मेहता ने पीड़ित परिवार को आगामी आदेश तक सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। एडवोकेट प्रवीण शर्मा ने बताया कि न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक सीकर, खंडेला एसडीएम, खंडेला थाना के थानाधिकारी को तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब करते हुए मनोहर कुमावत व उनके परिवार को जीवन व स्वतंत्रता के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश पारित किए हैं। हाईकोर्ट न्यायाधीश ने आदेश में यह भी लिखा है कि सीकर एसपी, खंडेला एसडीएम व खंडेला थानाधिकारी रिट याचिका में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। पीड़ित मनोहर कुमावत पर पूर्व में एक बार जानलेवा हमला भी हो चुका है। मनोहर कुमावत पुत्र श्यामलाल कुमाव निवासी भोजपुरा, बरसिंगपुरा खंडेला ने गांव की चारागाह भूमि पर कच्चे -पक्के निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले करीब 98 लोगों के खिलाफ रिट याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट, जयपुर ने आदेश जारी कर प्रशासन व पुलिस के जरिए 23 मई 2024 को चारागाह भूमि से करीब 30 अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए थे। ऐसे में प्रार्थी मनोहर कुमावत ने स्वयं व अपने परिवार को करीब दो दर्जन अतिक्रमियों व उनके सहयोगी लोगों से जान का खतरा बताया था। पीड़ित परिवार को आरोपी धमकियां भी दे रहे हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/sikar-news/the-high-court-ordered-to-provide-police-protection-to-the-victim-and-his-family-19555582


Wednesday, 23 April 2025

जिला कलेक्टर सिंह ने वणोरी चौपाल में सुनीं जन समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

 

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत वणोरी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को इन परिवेदनाओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को बारी-बारी से जिला कलेक्टर के समक्ष रखा। जिला कलेक्टर सिंह ने प्रत्येक परिवादी की बात को तसल्ली से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर संभव समस्याओं का तत्काल समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाने पर जोर दिया। वहीं, उच्च स्तर पर निस्तारित होने वाली परिवेदनाओं पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण से संबंधित अद्यतन जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, जिससे ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर सिंह ने गर्मी के मौसम में सुचारू विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया दें, फोन उठाएं और समस्या के कारण तथा उसके समाधान की संभावित समय-सीमा की जानकारी शिकायतकर्ता को अवश्य दें। उन्होंने गर्भवती और धात्री महिलाओं में खून की कमी की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया मुक्ति अभियान की जानकारी दी और सभी से जागरूक होकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने रास्ता खोलो अभियान, शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उनका हौसला बढ़ाया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ने रात्रि चौपाल के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा बाबूलाल जाट, तहसीलदार गोगाराम, सरपंच वंदना माल, उपाधीक्षक रूपसिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चौपाल में चारागाह भूमि पर वर्षों से बने मकानों को आबादी में परिवर्तित कर पट्टे जारी करने, पटवार मंडल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थापित करने, जल जीवन मिशन योजना के तहत हडमाला को लाभान्वित करने, हडमाला से कॉलोनी और वाडियों के डूंगरा सागवाड़ा जाने वाले रास्ते का सीसी सड़क निर्माण, हडमाला से हाउसिंग बोर्ड और लिंबाडिया फलां तक सीसी सड़क निर्माण, हडमाला से जावरा फला होते हुए नाहरपुरा मोड गौरेश्वर में रोड तक सीसी सड़क निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर में नए कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला और पुस्तकालय का निर्माण, शौचालय निर्माण, रेलवे में डीएलसी रेट उचित दर से दिलवाने, मुख्य सड़क पर पुल की चौड़ाई बढ़ाने और ट्रांसफार्मर बंटवारे जैसे विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीणों ने अपनी परिवेदनाएं रखीं, जिन पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dungarpur-news/news-district-collector-singh-heard-public-problems-in-vanori-chaupal-gave-instructions-for-immediate-resolution-news-hindi-1-717378-KKN.html

Tuesday, 22 April 2025

वनस्पति बीज बैंक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन— मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के नवीन भवन का किया लोकार्पण

 

जयपुर, । राज्य के 150 पंचायत क्षेत्रों में वनस्पति बीज बैंकों की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से स्थानीय वनस्पति एवं घास की प्रजातियों का संरक्षण, संग्रहण और संवर्धन किया जाएगा। इससे राज्य के चारागाह समृद्ध होंगे और पशुधन पोषण को बल मिलेगा। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित वनस्पति बीज बैंक राज्य स्तरीय कार्यशाला में यह जानकारी दी।

दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार सतत कृषि, पर्यावरण संतुलन तथा पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक कृषि प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। दिलावर ने प्रकृति अनुकूल जीवनशैली अपनाने तथा जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में सहभागी बनने का आह्वान किया।

उन्होंने पृथ्वी के समक्ष उत्पन्न संकट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि हमनें इसकी मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित कर दिया है। नदियाँ, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी सब धरती के श्रृंगार हैं। यदि हम इन्हें बचाएंगे, तभी धरती का सौंदर्य और संतुलन बना रहेगा। उन्होंने गाय के दूध की महत्ता को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाते हुए गौ संरक्षण और पालन पर भी बल दिया।

उन्होंने पानी की कमी को दूर करने के लिए तालाब, कुण्ड अतिक्रमण से मुक्त रखने और जीर्णोद्धार करने तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने पर जोर दिया। उन्होंने पाॅलिथीन उपयोग न करने की भी अपील की।

मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के नवीनीकृत भवन का किया लोकार्पण—

मदन दिलावर ने राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा स्थित मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण भी किया।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन—

कार्यशाला के दौरान बीज बैंक प्रदर्शनी में महिला स्वयं सहायता समूह और ग्रामीण किसान संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर संरक्षित देसी बीजों से जैविक खेती के मॉडल और बीज वितरण प्रणाली का प्रदर्शन किया। दिलावर ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विस्तार से जानकारी ली, किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बीज खेती की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। अगर बीज उत्तम होगा तो फसल भी समृद्ध होगी। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी।

चारागाह विकास के लिए भंवरलाल खटीक का किया सम्मान—

मदन दिलावर ने मांडलगढ़, भीलवाड़ा जिले के वरुधनी गांव के श्री भंवरलाल खटीक द्वारा चारागाह भूमि विकास एवं वनस्पति संरक्षण के लिए अदभुत एवं प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया ।

श्री भंवर लाल ने अपने निजी प्रयासों से पिछले 35 साल के अनवरत एवं अथक परिश्रम से 200 हेक्टेयर क्षेत्र में चारागाह विकसित किया है, जो पर्यावरण और पशुधन संरक्षण के लिए वरदान है।

मार्गदर्शिका पुस्तिका एवं पोस्टर का विमोचन—

मदन दिलावर ने राज्य में बीज बैंक की स्थापना हेतु मार्गदर्शिका पुस्तिका एवं पोस्टर, आपणी माटी पहचानो पुस्तिका एवं खाद, उर्वरक एवं मृदा संरक्षण पुस्तक का विमोचन किया और वनस्पति बीज बैंक की स्थापना के लिए 150 पंचायतों के लिए 97 लाख रुपए का चेक भी जारी किया।

कार्यक्रम में कर्ण नरेन्द्र सिंह कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह ने जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण और जैव विविधता में हो रही कमी की पृष्ठभूमि में ऐसे कार्यक्रमों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण, सतत कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग हेतु प्रेरित करें। राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अनुसंधान और विस्तार तंत्र के समन्वय से ही संभव है।

जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के निदेशक मुहम्मद जुनैद ने चारागाह विकास एवं जलग्रहण क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा राज्य सरकार की पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 बजट घोषणा के क्रियान्वयन के अंतर्गत प्रदेश में वनस्पति पौधे एवं घास बीज प्रजातियों के संग्रहण, संरक्षण एवं विकास हेतु 150 पंचायतों में वनस्पति बीज बैंकों की स्थापना के तहत वनस्पति बीज बैंक राज्य स्तरीय कार्यशाला ‘विकसित चारागाह-समृद्ध राजस्थान’ थीम पर जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग तथा राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा द्वारा आयोजित की गई है।

डॉ. सुनील दाधीच, विभागाध्यक्ष, मृदा विज्ञान एवं विशेषाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन “विकसित चारागाह – समृद्ध राजस्थान” की संकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

डॉ. हरफूल सिंह, निदेशक, राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा ने संस्थान की गतिविधियों, भवन नवीनीकरण तथा वनस्पति बीज बैंक की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। शांतनु सिन्हा रॉय, राज्य प्रमुख फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस) ने भी उपयोगी सुझाव और विचार प्रस्तुत किए।

आनंद सिंह, अतिरिक्त निदेशक जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर राज्यभर से आए कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी, पंचायती राज प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि, शोधार्थी, बीज गुणी एवं किसानगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://awazrajasthanki.com/archives/5643

पीपल्दा, रामनगर की 200 बीघा चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

 दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।

दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।

प्रशासन का चला पीला पंजा, जमीन को कब्जे से मुक्त कराया

भंवरगढ़. क्षेत्र की पंचायत घट्टी के पीपल्दा, रामनगर गांव के समीप स्थित चारागाह भूमि पर लंबे समय बाद प्रशासन का अतिक्रमण पर सोमवार को पीला पंजा चला। इस दौरान क्षेत्र की घट्टी ग्राम पंचायत के पीपल्दा, रामनगर गांव की लगभग 200 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार अभय राज ङ्क्षसह के निर्देशन में रेलावन नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान गांव सहित अन्य गांवों के दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।

ग्रामीणों ने की थी कब्जे की शिकायत

नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज ने बताया कि दोनों गांव के ग्रामीणों ने यहां चरागाह व वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को अवगत कराया था। पूर्व में भी गत वर्ष इस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, अतिक्रमी वापस आ जमे थे। सोमवार को तहसीलदार अभय राज के निर्देश पर दो जेसीबी मशीन से ग्राम पंचायत प्रशासन की मौजूदगी में लगभग 200 बीघा से भी अधिक जमीन पर हो रही पत्थर की चारदीवार को धराशायी किया गया। पत्थर कोट की नीलामी के निर्देश ग्राम पंचायत प्रशासन को दिए गए हैं। इसकी नीलामी पंचायत समिति किशनगंज द्वारा की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अभय राज ङ्क्षसह ने भी मौके पर पहुंच जायजा लिया इस दौरान कानूनगो प्रवीण कुमार राठौर, सुभाष विजय, हल्का पटवारी रवीना सहरिया, पूनम सहरिया, प्रशासक सरपंच राजाराम अहेड़ी, ग्राम विकास अधिकारी राम लाल सहरिया सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

पीपल्दा, रामनगर, गांव की चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को गत वर्ष भी तहसील प्रशासन ने हटवाया था। ङ्क्षकतु अतिकर्मियों ने वापस अतिक्रमण कर लिया था। सोमवार को अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है। साथ ही इसकी पुनरावृति न हो, इसके लिए ग्राम पंचायत प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए हैं। अगर इसकी पुनरावृत्ति होती है तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा।

मूल ऑनलाइन लेख https://www.patrika.com/baran-news/encroachment-removed-from-200-bigha-grazing-land-of-pipalda-ramnagar-19547022- 



चारागाह भूमि विकास के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा

जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य के 150 पंचायत क्षेत्रों में वनस्पति बीज बैंकों की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से स्थानीय वनस्पति एवं घास प्रजातियों का संरक्षण, संग्रहण और संवर्धन किया जाएगा। इससे राज्य के चारागाह समृद्ध होंगे और पशुधन पोषण को बल मिलेगा।

दिलावर राजस्थान मुख्य अतिथि के रूप में कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा, जयपुर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित वनस्पति बीज बैंक राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सतत कृषि, पर्यावरण संतुलन तथा पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक कृषि प्रणाली से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। दिलावर ने प्रकृति अनुकूल जीवनशैली अपनाने तथा जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में सहभागी बनने का आह्वान किया।

उन्होंने पृथ्वी के समक्ष उत्पन्न संकट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि हमनें इसकी मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित कर दिया है। नदियाँ, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी सब धरती के श्रृंगार हैं। यदि हम इन्हें बचाएंगे, तभी धरती का सौंदर्य और संतुलन बना रहेगा। उन्होंने गाय के दूध की महत्ता को रोचक उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए गाय संरक्षण और पालन पर भी बल दिया।

उन्होंने पानी की कमी को दूर करने के लिए तालाब, कुण्ड सुरक्षित रखने और ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने पर जोर दिया। उन्होंने पाॅलिथीन उपयोग न करने की भी अपील की। 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा स्थित मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण भी किया। 

कार्यशाला के दौरान बीज बैंक प्रदर्शनी में महिला स्वयं सहायता समूह और ग्रामीण किसान संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर संरक्षित देसी बीजों से जैविक खेती के मॉडल और बीज वितरण प्रणाली का प्रदर्शन किया। दिलावर ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विस्तार से जानकारी ली. किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बीज किसी भी कृषि भूमि की पहली सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। अगर बीज उत्तम होगा तो फसल भी समृद्ध होगी। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी।

चारागाह विकास के लिए भंवरलाल खटीक का किया सम्मान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मांडलगढ, भीलवाड़ा जिले के वरुधनी गांव के भंवरलाल खटीक द्वारा चारागाह भूमि विकास एवं वनस्पति संरक्षण के लिए अदभुत एवं प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया ।भंवर लाल खटीक ने पिछले 35 साल के अनवरत एवं अथक परिश्रम से 200 हेक्टेयर क्षेत्र में अपने निजी प्रयासों से चारागाह विकसित किया है, जो पर्यावरण और पशुधन संरक्षण के लिए वरदान है। 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले की रामगंज मंड़ी विधानसभा क्षेत्र में चारागाह भूमि के विकास के लिए फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस) को 30 लाख रुपये देने की कार्यशाला के दौरान घोषणा की। 

दिलावर ने राजस्थान में बीज बैंक की स्थापना के लिए मार्गदर्शिका पुस्तिका एवं पोस्टर, आपणी माटी पहचानो पुस्तिका एवं खाद, उर्वरक एवं मृदा संरक्षण पुस्तक का भी कार्यशाला के दौरान विमोचन किया और वनस्पति बीज बैंक की स्थापना के लिए 150 पंचायतों के लिए 97 लाख रुपये का चेक भी जारी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री कर्ण नरेन्द्र सिंह कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह ने जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण और जैव विविधता में हो रही कमी की पृष्ठभूमि में ऐसे कार्यक्रमों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान संस्थानों की यह जिम्मेदारी है कि वे नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण, सतत कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग काे प्रेरित करें। राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अनुसंधान और विस्तार तंत्र के समन्वय से ही संभव है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://livevns.news/state/rajasthan/state-level-workshop-on-vegetable-seed-bankphp/cid16605430.htm

 

Saturday, 19 April 2025

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई जुर्माना और 90 दिवस जेल की सजा

 खैरथल-तिजारा, 19 अप्रैल। तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया ने ग्राम तीतरका, ग्राम शेखपुर, तहसील विशनगढ़बास जिला खैरथल तिजारा में सरकारी चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में निर्णय दिया। यादमोहम्मद पुत्र छुट्टू, निवासी नौगांवा, खुर्शीद पुत्र शोला, निवासी कोलगांव, शोकत उर्फ सोकत पुत्र प्रेम खों, निवासी शेखपुर, हारून पुत्र मुकरा, निवासी शेखपुर द्वारा एक बार बेदखली करने के पश्चात पुनः अतिक्रमण कर सरकारी बंजर व चारागाह भूमि पर गेहूं और जौ की फसल बोने के आरोप सिद्ध होने के बाद पश्चात आरोपियों पर आर्थिक दंड और कारावास की सजा सुनाई गई।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यादमोहम्मद ने ग्राम तीतरका की खातेदारी भूमि संख्या 333, 334 और 441 पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था इसी प्रकार ग्राम शेखपुर की खसरा संख्या 1019, कुल रकबा 6.96 हैक्टेयर में से 0.15 हैक्टेयर पर खुर्शीद द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रबी फसल (गेहूं) बोई गई थी। इसी प्रकार शोकत द्वारा सरकारी भूमि खसरा नंबर 1015, कुल रकबा 6.26 हैक्टेयर में से 1.15 हैक्टेयर पर शोकत ने अवैध रूप से कब्जा कर सरसों की फसल बो रखी थी। पहले भी खरीफ सम्वत 2081 में शोकत को बेदखल किया गया था, बावजूद इसके उसने पुनः कब्जा कर लिया, इसी प्रकार हारून द्वारा शेखपुर स्थित खसरा नंबर 930, किस्म गैर मुमकिन नाला में से 0.20 हैक्टेयर सरकारी भूमि पर हारून ने अवैध रूप से कब्जा कर सरसों की फसल बो रखी थी। भू-अभिलेख निरीक्षक की जांच में भी अतिक्रमण की पुष्टि हुई। प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बावजूद अतिक्रमणकर्ता ने न तो पेशी पर हाजिर होकर जवाब दिया और न ही अतिक्रमण हटाया।

पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र कुमार भाटिया (आर.टी.एस) की अदालत ने यह फैसला सुनाते हुए यादमोहम्मद,खुर्शीद, शोकत, को बेदखल करने तथा उससे कुल क्रमशः 204, 66, 500, 87 रुपये का जुर्माना वसूली का आदेश दिया। इसके साथ ही उसे तीन माह (90 दिन) की साधारण कारावास की सजा भी सुनाई गई है। तथा आदेश दिया कि अवैध कब्जे वाली भूमि को तत्काल सरकारी कब्जे में लिया जाए तथा अतिक्रमणकर्ता की फसल जब्त कर नीलाम की जाए। नीलामी की कार्यवाही की रिपोर्ट तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही, यादमोहम्मद, खुर्शीद, शोकत, हारून की गिरफ्तारी के लिए संबंधित पुलिस थाने को वारंट भी जारी कर दिया गया है।

मूल ऑनलाइन लेख -https://bastitimes24.in/2025/04/19/illegal-occupation-of-government-land-2/

Friday, 18 April 2025

फर्जी दस्तावेजों से चल रही कान्हा गोशाला:15.85 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

                              ग्राम पंचायत के प्रशासकों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

गंगापुर सिटी में ग्राम पंचायत छावा की चारागाह भूमि पर अवैध गोशाला संचालन का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के प्रशासकों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

वार्ड नंबर 2 के चक छावा में एक व्यक्ति ने 15.85 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। यह भूमि खसरा नंबर 33, खाता संख्या 70 में दर्ज है। यह जमीन पहले पटवार हल्का मऊ कला में थी, जो अब ग्राम पंचायत छावा के अधीन है।

कब्जाधारी व्यक्ति इस जमीन पर कान्हा गोशाला चला रहा है। ग्राम पंचायत ने इस गोशाला के लिए कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। न ही कोई सुरक्षा या सहायता प्रदान की गई है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि संचालक ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के लेटरपैड पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे हैं। पंचायत की किसी भी बैठक में इस गोशाला को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है।

ग्राम पंचायत छावा के प्रशासक महेश सिंह जादौन, महूकलां के प्रशासक सरपंच लखनलाल मनी, मुरारीलाल, ब्रह्मानंद शर्मा और अमरलाल ने एसडीएम विजेंद्र कुमार मीणा से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत को फायदा होगा।

मूल ऑनलाइन लेख -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/gangapur/news/kanha-gaushala-is-running-with-fake-documents-134862450.html

Thursday, 10 April 2025

फतहनगर सनवाड़ में चारागाह भूमि से हटाई अवैध कोयला भट्टियां

उदयपुर। नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लगाई गई अवैध कोयला भट्टियों को प्रषासन, पुलिस और नगरपालिका की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया।

नगरपालिका के अधिषासी अधिकारी छेलकुंवर ने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के निर्देषन में अधिषासी अधिकारी मय टीम, तहसीलदार भंवरलाल मीना, फतहनगर नायब तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी तथा थानाधिकारी चंद्रशेखर मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर राजस्व विभाग द्वारा सीमा ज्ञान किया गया। इसके पश्चात जेसीबी की मदद से अवैध कोयला भट्टियों को ध्वस्त किया। नगर पालिका से कनिष्ठ अभियन्ता भगवती लाल खारीवाल, सीनीयर ड्राफ्ट मैन हेमन्त मालवीय एवं कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक भगवत सिंह आदि भी मौजूद रहे। टीम ने संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी की। साथ ही संबंधित स्थान पर पालिका सम्पति के दो बोर्ड लगवाये। जले हुए कोयलों को सुरक्षित रखा गया एवं अग्निषमन वाहन से चारों तरफ पानी का छिडकाव कर लकडी को सुरक्षित रख दी गई। मौके पर कोई किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आस पडोस के लोगों को उक्त नगर पलिका सम्पति को खुर्द बुर्द नहीं करने बाबत व अन्य उपयोग में नही लेने बाबत पांबद किया गया।

टीम गठित, हर सप्ताह देगी रिपोर्ट

अतिक्रमण हटाए जाने के पश्चात उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर एक नियमित टीम गठित की गई। इसमें संबंधित पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, नगरपालिका कार्मिक, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी को शामिल किया। यह टीम प्रति सप्ताह एक ध्वस्त रिपोर्ट उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय को पेश प्रस्तुत करेगी। इसमें उन सभी चिन्हित स्थानों पर पुनः भट्टियां नहीं लगे यह सुनिश्चित करते हुए जांच रिपोर्ट पेश प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही अधिशाषी अधिकारी फतहनगर को चारागाह भूमि का सीमांकन कर इसमें कोई नया निर्माण नहीं हो एवं चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देषित किया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.pressnote.in/Udaipur_News_512699.html

Tuesday, 8 April 2025

जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास कर अधिकारी करें तत्परता से कार्यवाही : जिला कलक्टर

 

धौलपुर। जिले में अवैध खनन रोकने के लिए अब खनन विभाग के साथ पुलिस, परिवहन, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर सख्त कार्रवाई करेंगे। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने जिले में अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन निर्गमन पर चौकस निगरानी रखकर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महत्वपूर्ण निर्गमन स्थानों पर चेक पॉइंट्स स्थापित करें। उन्होंने खान विभाग को गैर-वन क्षेत्र में कार्रवाई करने, वन विभाग को वन क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और खातेदारी भूमि के अवैध खनन गतिविधियों में उपयोग पाए जाने पर राजस्व विभाग को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि सिवायचक, चारागाह एवं वन भूमि से किसी भी स्थिति में अवैध खनन न हो। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी इस समन्वित प्रयास को गंभीरता से लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने पुलिस अधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने और अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने और संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, खनन अभियंता, सभी उपखण्ड अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dholpur-news/news-officers-should-take-prompt-action-by-making-joint-efforts-to-prevent-illegal-mining-in-the-district-district-collector-news-hindi-1-714075-KKN.html

Tuesday, 1 April 2025

हाइटेंशन-लाइन की चिंगारी से चारागाह भूमि पर लगी भीषण आग:लपटों से पशु- पक्षी झुलसे; फायर बिग्रेड ने 4 घंटे में पाया काबू

भीलवाड़ा में मंगलवार को 33केवी हाइटेंशन लाइन से चिंगारी गिरने के कारण चारागाह भूमि पर भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और करीब एक किलोमीटर तक एरिया जद में ले लिया। सूचना पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के सलाइवाडी, सूरजपुर और गणेशपुर गांव में करीब एक बजे हुई। ग्रामीण सूरज माली के अनुसार- गांवों की चारागाह भूमि के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। संभवतया हाइटेंशन लाइन से चिंगारी गिरने से हादसा हुआ और सूखी झाड़ियों में आग लग गई।

             फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने आग और रेत डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन उसके विकराल रूप को देखकर फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी। मौके पर गंगापुर और भीलवाड़ा से पहुंची फायर बिग्रेड की एक- एक गाड़ी ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि आग से चारागाह भूमि पर लगे पेड़- पौधे जल गए और कई पशु- पक्षी भी झुलस गए। मौके पर ग्रामीणों ने पशु- पक्षियों को संभाला और उनका प्राथमिक उपचार किया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/massive-fire-in-pasture-forests-134752750.html