दौसा। दौसा जिले में एक किसान को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत कर दी गई, लेकिन बाद में प्लाट के कब्जे को लेकर उत्पन्न हुई परेशानी ने उसे भटकने पर मजबूर कर दिया है। मामला उस समय सामने आया जब बैंक ने अवैध रूप से काटे गए एक चारागाह भूमि के प्लाट पर ऋण स्वीकृत किया और फिर उस प्लाट को नीलाम कर दिया। नीलामी के बाद पीड़ित दीपक शर्मा ने 6.30 लाख रुपए में प्लॉट छुड़वाया, लेकिन अब तक उसे कब्जा नहीं मिल रहा है। दीपक शर्मा का कहना है कि 18 दिसंबर 2023 को बैंक ने पुष्पा शर्मा के नाम पर संपत्ति को कुर्क किया था। दीपक शर्मा ने पूरी रकम जमा कर दी और रजिस्ट्री के लिए केनरा बैंक ने डिविजनल मैनेजर, कोटा, बीएल मीणा को अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया। बैंक ने उन्हें यह बताया कि प्लॉट 275 वर्ग गज का है और इसकी बाउंड्री में ईंटें लगी हुई हैं। लेकिन जब दीपक शर्मा ने रजिस्ट्री से पहले प्लॉट का निरीक्षण किया तो वहां नींव खुदी हुई मिली और बाउंड्री पर अनीता पत्नी पवन शर्मा का नाम लिखा हुआ था। बैंक द्वारा दिखाए गए प्लॉट में यह बदलाव था। जब दीपक शर्मा ने बैंक मैनेजर विजेंद्र मीणा और गोकुल हाडा से इसकी जानकारी ली, तो पता चला कि नींव हनुमान प्रसाद शर्मा के छोटे भाई पवन शर्मा ने खुदवाई थी। पवन शर्मा का कहना था कि यह प्लॉट उनका है और यह गलत तरीके से बैंक को दिखाकर लोन लिया गया था।
बैंक ने इस मामले को अपनी गलती मानते हुए स्थिति को स्वीकार किया, लेकिन फिर भी दीपक को न तो प्लॉट का कब्जा मिला और न ही जमा कराई गई रकम वापस की गई। पीड़ित दीपक शर्मा का कहना है कि वह पिछले डेढ़ साल से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने उनका मदद नहीं की।
इस पूरे मामले में, नए बैंक मैनेजर स्वाति जुत्सी ने बताया कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों को मेल द्वारा अवगत करा दिया है। डिविजनल मैनेजर, कोटा बीएल मीणा का कहना था कि उनका ट्रांसफर हो चुका है और यह बैंक की गलती है।
पीड़ित दीपक शर्मा की मांग है कि उसे प्लॉट का कब्जा और उसकी जमा राशि वापस की जाए, ताकि वह इस कागजी और प्रशासनिक उलझन से बाहर निकल सके।
मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dausa-news/news-dausa-auction-of-plot-illegally-cut-on-pasture-land-now-the-buyer-is-not-getting-possession-news-hindi-1-718172-KKN.html

No comments:
Post a Comment