Wednesday, 23 April 2025

जिला कलेक्टर सिंह ने वणोरी चौपाल में सुनीं जन समस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश

 

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत वणोरी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को इन परिवेदनाओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को बारी-बारी से जिला कलेक्टर के समक्ष रखा। जिला कलेक्टर सिंह ने प्रत्येक परिवादी की बात को तसल्ली से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर संभव समस्याओं का तत्काल समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाने पर जोर दिया। वहीं, उच्च स्तर पर निस्तारित होने वाली परिवेदनाओं पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण से संबंधित अद्यतन जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी, जिससे ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर सिंह ने गर्मी के मौसम में सुचारू विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया दें, फोन उठाएं और समस्या के कारण तथा उसके समाधान की संभावित समय-सीमा की जानकारी शिकायतकर्ता को अवश्य दें। उन्होंने गर्भवती और धात्री महिलाओं में खून की कमी की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया मुक्ति अभियान की जानकारी दी और सभी से जागरूक होकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने रास्ता खोलो अभियान, शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उनका हौसला बढ़ाया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़ ने रात्रि चौपाल के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी सागवाड़ा बाबूलाल जाट, तहसीलदार गोगाराम, सरपंच वंदना माल, उपाधीक्षक रूपसिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चौपाल में चारागाह भूमि पर वर्षों से बने मकानों को आबादी में परिवर्तित कर पट्टे जारी करने, पटवार मंडल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थापित करने, जल जीवन मिशन योजना के तहत हडमाला को लाभान्वित करने, हडमाला से कॉलोनी और वाडियों के डूंगरा सागवाड़ा जाने वाले रास्ते का सीसी सड़क निर्माण, हडमाला से हाउसिंग बोर्ड और लिंबाडिया फलां तक सीसी सड़क निर्माण, हडमाला से जावरा फला होते हुए नाहरपुरा मोड गौरेश्वर में रोड तक सीसी सड़क निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर में नए कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला और पुस्तकालय का निर्माण, शौचालय निर्माण, रेलवे में डीएलसी रेट उचित दर से दिलवाने, मुख्य सड़क पर पुल की चौड़ाई बढ़ाने और ट्रांसफार्मर बंटवारे जैसे विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीणों ने अपनी परिवेदनाएं रखीं, जिन पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dungarpur-news/news-district-collector-singh-heard-public-problems-in-vanori-chaupal-gave-instructions-for-immediate-resolution-news-hindi-1-717378-KKN.html

No comments:

Post a Comment