भीलवाड़ा में मंगलवार को 33केवी हाइटेंशन लाइन से चिंगारी गिरने के कारण चारागाह भूमि पर भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और करीब एक किलोमीटर तक एरिया जद में ले लिया। सूचना पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के सलाइवाडी, सूरजपुर और गणेशपुर गांव में करीब एक बजे हुई। ग्रामीण सूरज माली के अनुसार- गांवों की चारागाह भूमि के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। संभवतया हाइटेंशन लाइन से चिंगारी गिरने से हादसा हुआ और सूखी झाड़ियों में आग लग गई।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/massive-fire-in-pasture-forests-134752750.html


No comments:
Post a Comment