गंगापुर सिटी में ग्राम पंचायत छावा की चारागाह भूमि पर अवैध गोशाला संचालन का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के प्रशासकों और स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
वार्ड नंबर 2 के चक छावा में एक व्यक्ति ने 15.85 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। यह भूमि खसरा नंबर 33, खाता संख्या 70 में दर्ज है। यह जमीन पहले पटवार हल्का मऊ कला में थी, जो अब ग्राम पंचायत छावा के अधीन है।
कब्जाधारी व्यक्ति इस जमीन पर कान्हा गोशाला चला रहा है। ग्राम पंचायत ने इस गोशाला के लिए कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। न ही कोई सुरक्षा या सहायता प्रदान की गई है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि संचालक ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के लेटरपैड पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे हैं। पंचायत की किसी भी बैठक में इस गोशाला को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है।
ग्राम पंचायत छावा के प्रशासक महेश सिंह जादौन, महूकलां के प्रशासक सरपंच लखनलाल मनी, मुरारीलाल, ब्रह्मानंद शर्मा और अमरलाल ने एसडीएम विजेंद्र कुमार मीणा से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कार्रवाई से ग्राम पंचायत को फायदा होगा।

No comments:
Post a Comment