Tuesday, 8 April 2025

जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास कर अधिकारी करें तत्परता से कार्यवाही : जिला कलक्टर

 

धौलपुर। जिले में अवैध खनन रोकने के लिए अब खनन विभाग के साथ पुलिस, परिवहन, राजस्व और वन विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर सख्त कार्रवाई करेंगे। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने जिले में अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन निर्गमन पर चौकस निगरानी रखकर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महत्वपूर्ण निर्गमन स्थानों पर चेक पॉइंट्स स्थापित करें। उन्होंने खान विभाग को गैर-वन क्षेत्र में कार्रवाई करने, वन विभाग को वन क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और खातेदारी भूमि के अवैध खनन गतिविधियों में उपयोग पाए जाने पर राजस्व विभाग को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि सिवायचक, चारागाह एवं वन भूमि से किसी भी स्थिति में अवैध खनन न हो। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी इस समन्वित प्रयास को गंभीरता से लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने पुलिस अधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने और अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने और संबंधित विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, खनन अभियंता, सभी उपखण्ड अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dholpur-news/news-officers-should-take-prompt-action-by-making-joint-efforts-to-prevent-illegal-mining-in-the-district-district-collector-news-hindi-1-714075-KKN.html

No comments:

Post a Comment