डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत वलाई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलाई में आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिला कलेक्टर सिंह ने ग्रामीणों की एक-एक कर उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार जल्द से जल्द उनका समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, एकल नारी पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना प्रमुख थीं। कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, रसद विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आमजन से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने तथा अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
चौपाल में ग्रामीणों ने चारागाह भूमि बेचने, जल जीवन मिशन के तहत मानदेय न मिलने, राजस्व गांव बनाने, जमीन से अतिक्रमण हटाने, बेणेश्वर को ग्राम साकर खाईया ग्राम पंचायत वलाई में शामिल करने, ग्राम पंचायत वलाई में डूगरी फलां को आबादी क्षेत्र घोषित करवाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, श्मशान घाट के लिए जमीन आवंटित करवाने, चारागाह सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवॉल निर्माण करवाने, लाइट लगवाने, अमृत सरोवर तालाब बनवाने, सामुदायिक शौचालय बनवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, सिंचाई हेतु लिफ्ट लगवाने, सोलर एवं विद्युत लिफ्ट लगवाने, पेयजल के लिए हेडपंप लगवाने, सड़क निर्माण करवाने और घाणी मोड़ में पानी का बोरवेल लगवाने जैसी विभिन्न समस्याएं रखीं।
इस अवसर पर वलाई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट, टीएडी उपायुक्त डॉ सत्यप्रकाश कस्वा, तहसीलदार नारायण लाल, ग्राम विकास अधिकारी वालसिंह राणा सहित जिले के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख:-https://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/dungarpur-news/news-district-collector-night-chaupal-in-valai-listened-to-the-problems-of-the-villagers-news-hindi-1-717873-KKN.html

No comments:
Post a Comment