This blog is aimed at documenting the initiatives undertaken for the conservation of the pastures by communities across Rajasthan as well as efforts by Government of Rajasthan and Civil Society Organisations across the State. Foundation for Ecological Security works in partnership with the Wasteland and Pasture Land Development Board for conservation of the commons. For views and comments write to rajasthanpastures@gmail.com
Tuesday, 31 January 2023
अतिक्रमण की चपेट में चरागाह भूमि, शिकायत करने महिलाओं पहुंची तहसील कार्यालय अतिक्रमण हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
Monday, 30 January 2023
राजस्थान: नौगावां में उपयुक्त भूमि मिलने पर ही की जाएगी नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना - उद्योग मंत्री
Saturday, 21 January 2023
डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के निर्देश पर ग्राम श्यामपुरा में 360 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त
कोटा ।
ग्राम पंचायतत श्यामपुरा में सात सौ बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर फसल बोकर किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु सरपंच दीपक पारेता द्वारा उपखण्ड अधिकारी सांगोद से प्रार्थना की गई। इसके उपरान्त उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार प्रथम चरण में ग्राम श्यामपुरा में मुनादी के माध्यम से नियत समय में अतिक्रमियों को स्वतः ही अतिक्रमण हटाने हेतु पाबन्द किया गया तथा अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। समयावधि समाप्त होने के उपरान्त डिप्टी कलेक्टर सांगोद राजेश डागा प्रशासनिक टीम का गठन कर अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मौके पर पहूंचे।
21 अतिक्रमियों द्वारा लगभग 360 बीघा चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा द्वारा समझाईश की गई। इसके उपरान्त अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई जिसके उपरांत चारागाह भूमि की सीमा पर दो जेसीबी मशीन चला कर भूमि के चारों तरफ जमीन पर गढ्ढे किये गए जहां पंचायत को पत्थरों की सहायता से भूमि की निशानदेही करने के निर्देश दिए गए ताकि भविष्य में अन्य कोई भी व्यक्ति चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नही कर सके।
मौक़े पर संपूर्ण कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा मोजूद रहे। संपूर्ण कार्यवाही के उपरान्त अतिक्रमियों द्वारा बोई गई फसल को सरपंच के सुपुर्द किया गया तथा डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा द्वारा सुझाव दिया गया कि संपूर्ण ग्राम पंचायत की लगभग 700 बीघा चारागाह भूमि है जिसमें से यदि 250 बीघा भूमि पंचायत द्वारा प्रस्ताव लेकर मुनाफा काश्त पर दी जाती है तो उससे होने वाली आमदनी को गांव की चारागाह भूमि के विकास कार्य हेतु उपयोग किया जा सकता है, इसके साथ ग्राम पंचायत के शेष ग्रामों की चारागाह भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा मौक़े पर अवगत कराया कि मंदिर के सामने सीधा रास्ता भी लोगों द्वारा बंद कर रखा है,डिप्टी कलेक्टर ने सरपंच को आदेश दिए कि दो दिवस में उस रास्ते पर मशीन एवं ट्रैक्टर चलाकर खुलासा कर सुगम बनाए ।
इससे पूर्व में भी उपखण्ड क्षेत्र सांगोद में डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा द्वारा लगभग 935 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त की जा चुकी है तथा उपरोक्त कार्यवाही सहित राजेश डागा अब तक लगभग 1300 बीघा चारागाह/सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करवा चुके हैं।
https://www.pressnote.in/Kota_News_472886.html
Wednesday, 18 January 2023
चरागाह पर कब्जा: ढिंढोरा में चरागाह पर कब्जा, कार्रवाई की मांग
ढिंढोरा तीन मूर्ति ढिंढोरा में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जोगी समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। जोगी समाज के जगदीश प्रसाद, मुनेश, घनश्याम, रामहरि योगी, दीया,प्यार सिंह आदि ने बताया कि तिक्रमियों से हल्का पटवारी भी मिलकर गलत तथ्य पेश कर रहे हैं।
टोंक जिले में चारागाह जमीन पर अवैध खनन: मवेशियों के लिए बना चारे का संकट, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
टोंक जिले में चारागाह जमीन पर अवैध खनन से लेकर अतिक्रमण के चलते मवेशियों के लिए चारे का संकट बनता जा रहा है। कई जगह पशुपालकों और गौसेवक संबंधित प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कुछ दिनों से पीपलू क्षेत्र के पासरोटिया गांव के पास चारागाह भूमि पर जेसीबी से दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने संबंधित प्रशासन से की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।
Monday, 16 January 2023
चरागाह भूमि पर अतिक्रमण: चरागाह भूमि गुड़ला ओर कराडी से फिर नहीं हटा अतिक्रमण, ग्रामीणों का आरोप- कभी पुलिस जाब्ता तो कभी संसाधनों का बहाना बना रहा प्रशासन
गुड़ला नदी और कराडी के चरागाह और सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अब तक बौंली प्रशासन ने चार बार तारीख बदल दी लेकिन अतिक्रमण हटाने में फेल रहा। गुड़ला नदी में 5 व कराडी में 6 जनवरी को अतिक्रमण हटाना था। संसाधन उपलब्ध नहीं होने से प्रशासन बैरंग लाैटा तो एसडीएम ने फिर से 16 से 19 जनवरी की तारीख रखी, लेकिन पुलिस जाब्ता नहीं मिला तो अब फिर से अगली तारीख तय कर अतिक्रमण हटाना तय किया हैं। इससे पहले नवंबर और दिसंबर माह में दो बार तारीख दी जा चुकी हैं।
स्थानीय पुलिस थाने के जाब्ता के अलावा अन्य थाने से दस पुलिसकर्मी राजस्व विभाग काे अतिक्रमण हटाने के लिए भिजवाए गए थे। अतिक्रमण हटाना राजस्व विभाग का काम है। पुलिस का काम केवल सुरक्षा देने का हैं।
तेजपाठक, सीओ बामनवास
पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध नहीं होने से चार दिन तक अतिक्रमण हटाना मुश्किल था। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई। थानाधिकारी से पुन: जाब्ता की मांग कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
ब्रजेश सिहरा, तहसीलदार बौंली
अवैध अतिक्रमण: छाण में 13 बीघा चरागाह भूमि अवैध अतिक्रम
ग्राम पंचायत छाण के ग्रामीणों ने खंडार तहसीलदार तुलसीराम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में तहसीलदार को बताया कि छाण पटवार हल्का क्षेत्र में खसरा संख्या 873 में रकबा 13 बीघा 7 बिस्वा चरागाह भूमि है, जिस पर छाण गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
Thursday, 12 January 2023
फुलेरा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, नगरपालिका और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
राजस्थान के जयपुर के रेनवाल क्षेत्र स्थित चारागाह भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. जेसीबी की सहायता से प्रशासन ने खसरा संख्या 794 में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
Tuesday, 10 January 2023
कृषि कार्य के नाम पर खनिज संपदा से भरपूर बेशकीमती भूमि हड़पने के लिए सम्भावित आवंटन का विरोध
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखण्ड के नयानगर में खनन सम्पदा से भरपूर बेशकीमती भूमि को प्रभावशाली व्यक्ति के नाम आवंटन किए जाने के प्रयास की जानकारी मिलने से आक्रोशित नयानगर,जलेरी,मांगू की बाळद के ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सौंप कर उक्त गैर कानूनी आवंटन को रुकवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि मौजा नयानगर के आराजी संख्या 86,86/4,187 और 1445/86 में आवंटन के लिए सर्वे और सीमांकन किया जा रहा हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा इस जमीन और खनिज संपदा को हड़पने की नीयत से षड्यंत्र पूर्वक राज्य सरकार से उक्त आराजी कृषि भूमि के नाम से आवंटन करवाने का खेल खेला जा रहा हैं। उक्त आराजियात में ग्रामवासियों के श्मशान, रास्ते और समीप ही गांव बसे हुए हैं।
Monday, 9 January 2023
अतिक्रमण हटवाने के आदेश: कोर्ट ने दिए चरागाह, जोहड़ व रास्तों के अतिक्रमण 3 माह में हटवाने के आदेश
राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को पीपलू उपखंड के झिराना ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि, जोहड़ व रास्तों के अतिक्रमण 3 माह में हटवाने के आदेश टोंक कलेक्टर को दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल व न्यायाधीश शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश झिराना निवासी श्योराज जाट व अन्य की ओर से एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए हैं। याचिका में बताया कि झिराना गांव की चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। सरपंच व ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय अधिकारियों को अवगत करवाया, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने चारागाह पर सरसों की खेती कर रखी है। इससे गांव के पशुधन को चराने में दिक्कत हो रही है। साथ ही आम रास्तों सहित जोहड़ व तालाब पर भी कब्जे हो रखे हैं।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं बर्दाश्त होगा, कलेक्टर ने सख्ती से दिशा-निर्देश दिए
सिवायचक, चारागाह व राजकीय कार्यालयों की भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल जिले में होने वाली जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग के अधिक प्रकरण आने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि सिवायचक, चारागाह, राजकीय कार्यालयों की भूमि, आम रास्तों पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही खेतों में जाने वाले बंद कदमी रास्तों को खुलवाया जाएं, ताकि किसान अपने खेत में सुगमता से जा सकें। कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीओ एवं तहसीलदार को ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों की निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गैर खातेदारी से खातेदारी, पेडिंग नामांतरण, रास्ते संबंधी विवाद, भूमि रूपांतरण के प्रकरण, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के प्रकरण, धारा-91 की रिपोर्ट, आदि की समीक्षा की।
अतिक्रमण हटाएं: खेल मैदान के लिए अतिक्रमण हटाएं
सपोटरा नगरपालिका क्षेत्र के लाेकेश नगर के वाशिंदों का एक शिष्टमंडल अधिशासी अधिकारी शंभूलाल मीणा से मिला तथा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान के लिए आवंटित करने का ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व सरपंच कमल मीणा, लखनलाल, चंद्रप्रकाश मीणा, हरि, बत्तीलाल, मुनीराज, सत्यप्रकाश आदि ने बताया कि विद्यालय के पास स्थित चारागाह भूमि पर कजोड़ी पत्नी स्व. रामकुमार मीणा, प्रहलाद पुत्र विशन्या मीणा तथा रामस्वरूप पुत्र हन्ना मीणा ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीणों द्वारा मना करने पर उक्त अतिक्रमी झगड़ा फसाद करने पर आमदा हो गए। जबकि ग्रामीण उक्त भूमि पर विद्यालय के खेल मैदान बनाने के लिए पूर्व में राजस्व विभाग के आला अफसरों से गुहार कर चुके हैं।
Sunday, 8 January 2023
चारागाह भूमि पर बिना अनुमति बेची जा रही अवैध जुली फ्लोरा की कुट्टी
मंडावरा में चारागाह भूमि का मामला
ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर कुछ अवैध लोगों द्वारा बिना परमिशन जंगल सफाई अंग्रेजी बबूल की अवैध रूप से कटाई कर जुली फ्लोरा की कुट्टी बनाकर बेची जा रही है।
बडौद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडावरा में चारागाह भूमि 93.35 हेक्टेयर भूमि पर जंगल सफाई अंग्रेजी बबूल की अवैध रूप से कटाई कर जुली फ्लोरा की कुट्टी बनाकर बेची जा रही है, जिसमें सभी नियमों को ताक पर रखकर यह कार्य किया जा रहा था। जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन और वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे राजस्व नुकसान भी पंचायत प्रशासन को उठाना पड़ा। ग्राम पंचायत के वार्ड पंच जयनारायण नागर ने बताया कि ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर कुछ अवैध लोगों द्वारा बिना परमिशन जंगल सफाई अंग्रेजी बबूल की अवैध रूप से कटाई कर जुली फ्लोरा की कुट्टी बनाकर बेची जा रही है। साथ ही जिस किसी ने भी इनको परमिशन दी है, पंचायत की कौरम को कोई मालूम नहीं। ऐसे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगनी चाहिए।
ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर सूचना मिली है कि जंगल सफाई अंग्रेजी बबूल की अवैध रूप से कटाई कर जुली फ्लोरा की कुट्टी बनाकर बेची जा रही है, यदि बिना परमिशन यह कार्य हो रहा है तो हमारे द्वारा नियमानुसार तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
- राजकुमार शर्मा, वनरक्षक मंडावरा नाका प्रभारी रामगढ़ विषधारी बूंदी।
हां, चार-पांच दिन जंगल सफाई अंग्रेजी बबूल की अवैध रूप से कटाई कर जुली फ्लोरा की कुट्टी बनाई गई थी। मैंने लेटर पैड पर लिखित में दिया था, परंतु जैसा की हम जल्दी ही तहसील प्रशासन से अनुमति लेकर साथ ही प्रस्ताव लेकर नियमानुसार पंचायत की चारागाह भूमि पर जंगल सफाई अंग्रेजी बबूल की करवाई जाएगी। साथ ही जिससे पंचायत को आमदनी हो ।
Thursday, 5 January 2023
लीज धारक द्वारा अवैध बजरी दोहन को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम मीणा को ज्ञापन सौंपा!
कार्रवाई - अतिक्रमण हटाया: तितरिया गांव में 175 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
मालपुरा। शहर में तेजी बढ़ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे पालिका के अभियान तहत बुधवार को चिंताहरण बालाजी मंदिर से अस्पताल रोड पर कांटों की बाड़ लगा कर किए अतिक्रमण को पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने जेसीबी की सहायता से हटाया। कांटों की बाड़ लगा कर अतिक्रमण करने वालों ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने बताया कि अस्पताल रोड से चिंताहरण बालाजी मंदिर के पास सीसी रोड के पास तालाबी जमीन सहित आस पास की सरकारी जमीन पर कांटों की बाड़ लगा कर लोगों द्वारा धडल्ले से अतिक्रमण किए जा रहे है। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तमाम अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाने के लिए पालिका के दस्ते ने करीब एक दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटाए दिए गए।
Wednesday, 4 January 2023
अतिक्रमण हटाने के आदेश: कलेक्टर ने दिए चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश, सरपंच ने संसाधन उपलब्ध नहीं कराए, बैरंग लौटे एसडीएम
ग्राम पंचायत निमोद राठोद के गुड़ला नदी और कराड़ी गांव के लगभग एक हजार 200 बीघा सरकारी चरागाह भूमि पर कई साल से अतिक्रमण हो रहा है। दोनों गांव के करीब 100 से अधिक परिवारों ने गायों के लिए संरक्षित चरागाह भूमि पर इस समय सरसों की फसल बुवाई कर लोगों ने कब्जा कर रखा है। पिछले नवम्बर माह में गुड़ला नदी में दो पक्षों में सिवायचक और चरागाह भूमि में फसल जुताई को लेकर खूनी संघर्ष भी हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
एसडीएम बद्रीनारायणा मीना ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए थे। एसडीएम न्यायालय से तहसीलदार बौंली को चिह्नित अतिक्रमण को हटाने के लिए भू अभिलेख निरीक्षक मय हल्का पटवारियों की टीम गठित कर निमोद सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस जारी कर पाबंद किया गया था। बावजूद इसके ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए ऐनवक्त पर संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए। ऐसे में अतिक्रमण नहीं हटाए जा सके। कलेक्टर के आदेश होने पर भी पंचायत द्वारा पालना नहीं करने पर ग्रामीणों सहित प्रशासन के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है।
ज्ञापन: एकौरासी में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया
गांव में एकोरासी में चरागाह एवं श्मशान भूमि में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण बंसीलाल सोलंकी, राजेश सोलंकी, बबलू सोलंकी, सुनील सोलंकी सहित ग्रामीणों ने तहसील परिसर मे प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव की चरागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के निर्माण किए हैं तथा फसली कार्य किया जा रहा है। शमशान भूमि की जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया है। कई बार ग्रामीणों ने चरागाह एवं शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपखंड में तहसील प्रशासन को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया।
कुंभलगढ़ में होटल मालिक पर लगाए आरोप: चरनोट भूमि से निकाला रास्ता, लोगों ने एसडीएम काे सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत कड़िया की चारागाह भूमि को खुर्दबुर्द कर होटल जाने वाले निजी मार्ग पर रास्ता निकालने की समस्या को लेकर पंचायत के लोगों ने पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार के नेतृत्व में साेमवार काे एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ और तहसीलदार रणजीतसिंह चारण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणाें का आरोप है कि उदयपुर में प्रभाव पद पर कार्यरत एक अधिकारी जो कि महुआ बाग होटल के ऑनर हैं। इन्होंने अपना निजी स्वार्थ रखते हुए पंचायत की जमीन पर कब्जे की नीयत से रास्ता निकाल दिया है जो कि पूरी तरीके से गलत है। इस मौके पर विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि अधिकारी को काम को बंद करवाने के लिए पंचायत के वार्डपंच जब इनके पास गए तो वो उनको अपशब्द कहे, जो कि सरासर गलत हैं। परमार ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस मामले पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यहां पर आमरण अनशन भी किया जाएगा। ज्ञापन के दाैरान योगेंद्रसिंह परमार, पूर्व प्रधान रामेश्वर असावा, विनोद जोशी, मंयक जोशी, पूर्व सरपंच वर्दीसिंह, जितेंद्र आमेटा, किशन मेघवाल, अमित शर्मा, प्रियांशु नागोरी, लक्ष्मण मेघवाल सहित कड़िया कंबोडा के लोग मौजूद रहे। होटल डायरेक्टर ने कहा - अधिकारी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे पूर्व विधायक: वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद था। इस मामले पर होटल के डायरेक्टर भरतपालसिंह ने कहा कि आरएएस अधिकारी को बदनाम करने के लिए पूर्व विधायक परमार ने यह हथकंडा अपनाया है। जिस होटल की यह बात कर रहे हैं, वह उनकी पत्नी के नाम पर है। उनका इसमें कोई रोल नहीं है। इस रास्ते पर कोई भी पेड़ नहीं काटे गए हैं। पूर्व विधायक ने कहा है कि हमने वार्ड पंच और गांव के लोगों के साथ बदतमीजी की है तो उनको सामने लाया जाए, हमने किसी से बदतमीजी नहीं की है।
अंता में 110 बीघा जमीन पर 57 लोगों का था कब्जा, बारां प्रशासन के एक्शन से मचा हड़कंप, अब गोवंश के सामने चारे का संकट
राजस्थान के बारां के अंता से एक बड़ी खबर है। आपको बता दें कि अंता में चारागाह की जमीन पर 57 लोगों ने कब्जा किया था। यहा मामला प्रशासन के कई दिनों से संज्ञान में था। अब इस मामले में अंता प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
बारां जिले के अंता में दूसरे दिन भी प्रशासन द्वारा खड़ी फसल पर बुलडोजर और ट्रैक्टर चलाकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से भू माफियों मे हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर भारी भरकम पुलिस जब्ता तैनात रहा। कार्यवाहक एसडीओ ओम प्रकाश जैन का कहना है की रायपुरिया मे करीबन 110 बीघा चारागाह भूमि पर लंबे समय से 57 लोगों द्वारा कब्जा करके फसले ली जा रही थी।
Tuesday, 3 January 2023
रघुनाथपुरा में 200 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण
तहसील क्षेत्र की हिसामपुर ग्राम पंचायत के रघुनाथपुरा की 200 बीघा चरागाह, सिवायचक भूमि का तहसीलदार रवि मीणा की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
टोडारायङ्क्षसह। विधायक कन्हैयाल चौधरी ने मिङ्क्षसग ङ्क्षलक योजनांतर्गत सोमवार को उपखण्ड की तीन ग्राम पंचायतों में डामरीकरण सडकों शिलान्यास किया। समारोह में विधायक ने कहा कि विकास में धन की कमी आडे नहीं आने देंगे। उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
Monday, 2 January 2023
विरोध: खेड़ी में लगने वाले स्टोन क्रेशर का ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्राम पंचायत खेड़ी में बिना ग्राम पंचायत से एनओसी लिए ही कुछ खनन माफियाओं के द्वारा क्रेशर लगाने के चल रहे कार्य को ग्रामीणों के द्वारा बन्द करवा दिया गया। ग्राम पंचायत सरपंच लखन लाल मीना ने बताया कि जिस भूमि पर खनन माफियाओं के द्वारा नई क्रेशर लगाई जा रही हैं। वह भूमि चारागाह व आबादी भूमि होने के साथ ही नाथ समाज के समाधि स्थल की भूमि हैं।
-
जयपुर 24 जनवरी (वार्ता) राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मंगलवार को विधानसभा में आज कहा कि अलवर जिले की रामगढ़ तहसील के ग्राम ढाढोली में चारागाह ...
-
तरौली गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों के खिलाफ द्वारा चारागाह जमीन पर कब्जा कर मकान आदि बनाने की शि...
-
अबतक शहर में रहने वाले लोग अपने भूखंडों के पट्टे लेकर उनकी रजिस्ट्री करवाते थे। वहीं, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कई लोगाें के पास पट्टे नह...