Wednesday, 4 January 2023

ज्ञापन: एकौरासी में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

गांव में एकोरासी में चरागाह एवं श्मशान भूमि में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण बंसीलाल सोलंकी, राजेश सोलंकी, बबलू सोलंकी, सुनील सोलंकी सहित ग्रामीणों ने तहसील परिसर मे प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव की चरागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के निर्माण किए हैं तथा फसली कार्य किया जा रहा है। शमशान भूमि की जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया है। कई बार ग्रामीणों ने चरागाह एवं शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपखंड में तहसील प्रशासन को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया।

इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमियों द्वारा हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा गांव की चरागाह भूमि एवं शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन, आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में लंकी,ललित सोंलकी, विश्वेन्द्र सोंलकी,देवेंद्र सोलंकी ,बंशीलाल सोलंकी, सुनील सोंलकी, राकेश कुमार सोतरी, बबलू सोलंकी सुखवीर आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/memorandum-given-to-sdm-regarding-removal-of-encroachment-from-pasture-land-in-ekaurasi-130748710.html

No comments:

Post a Comment