
टोंक जिले में चारागाह जमीन पर अवैध खनन से लेकर अतिक्रमण के चलते मवेशियों के लिए चारे का संकट बनता जा रहा है। कई जगह पशुपालकों और गौसेवक संबंधित प्रशासन से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कुछ दिनों से पीपलू क्षेत्र के पासरोटिया गांव के पास चारागाह भूमि पर जेसीबी से दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने संबंधित प्रशासन से की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।
जिले भर में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन शिवायचक से लेकर चारागाह जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। कई जगह चारागाह भूमि पर इससे सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को हो रही है। उनको चारे के लिए भी भटकना पड़ रहा है। पासरोटिया में चारागाह जमीन पर खनन माफिया धड़ल्ले से जेसीबी की मदद से अवैध खनन कर रहे हैं। इससे पशुपालकों के सामने चारे का संकट खड़ा होता जा रहा है। भू-माफिया ने जेसीबी से गहरे गहरे गड्ढे कर दिए हैं।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/illegal-mining-on-pasture-land-in-tonk-district-130818651.html
No comments:
Post a Comment