लवाण। ग्राम पंचायत खानवास की खण्डेवल की बैरवा ढाणी के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर लवाण तहसीलदार धर्मसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। प्रेम देवी, शांति, लक्ष्मी, काली, सम्पती, भगवान सहाय, धन्नालाल और नन्दलाल बैरवा ने तहसीलदार को बताया कि खण्डेवल में तीन सौ घरों में करीब एक हजार से ज्यादा लोग निवास करते हैं। जहां करीब सौ बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। सरकारी रास्ते को रोक कर खेत बना लिया है।
महिलाओं ने बताया कि पशुपालक चरागाह पर पशुओं को चरा भी नहीं सकते हैं। ग्रामीणों ने खण्डेवल व खानवास सीमा का सीमाज्ञान करवाने और सरकारी रास्ते से ही डामरीकरण सड़क बनवाने की मांग की। सीमाज्ञान नहीं होने पर उपखण्ड कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी। तहसीलदार ने बताया कि दोनों गांवों की सीमा की पैमाइश कराएंगे। फोटो केप्सन एलडब्लु 0102 सीए-लवाण। तहसीलदार को ज्ञापन देती खण्डेवल की महिलाएं।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/dausa-news/pasture-land-in-the-grip-of-encroachment-women-reached-tehsil-office-8015178
No comments:
Post a Comment