Monday, 2 January 2023

विरोध: खेड़ी में लगने वाले स्टोन क्रेशर का ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्राम पंचायत खेड़ी में बिना ग्राम पंचायत से एनओसी लिए ही कुछ खनन माफियाओं के द्वारा क्रेशर लगाने के चल रहे कार्य को ग्रामीणों के द्वारा बन्द करवा दिया गया। ग्राम पंचायत सरपंच लखन लाल मीना ने बताया कि जिस भूमि पर खनन माफियाओं के द्वारा नई क्रेशर लगाई जा रही हैं। वह भूमि चारागाह व आबादी भूमि होने के साथ ही नाथ समाज के समाधि स्थल की भूमि हैं।

ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चारागाह भूमि व नाथ समाज के समाधि स्थल की जमीन को खुर्द-बुर्द कर लगाये जा रहे स्टोन क्रेशर की खिलाफत शुरू हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के खिलाफ अपना विरोध प्रर्दशन कर ग्राम पंचायत सरपंच लखन लाल मीना को ज्ञापन सौपा गया। ग्रामीणों ने सरपंच को दिए ज्ञापन के जरिए क्रेशर से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जो आबादी के बीच में स्टोन क्रशर लगने के बाद होंगे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/todabhim/news/villagers-opposed-the-stone-crusher-to-be-installed-in-khedi-130745384.html

No comments:

Post a Comment