Monday, 16 January 2023

अवैध अतिक्रमण: छाण में 13 बीघा चरागाह भूमि अवैध अतिक्रम

ग्राम पंचायत छाण के ग्रामीणों ने खंडार तहसीलदार तुलसीराम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में तहसीलदार को बताया कि छाण पटवार हल्का क्षेत्र में खसरा संख्या 873 में रकबा 13 बीघा 7 बिस्वा चरागाह भूमि है, जिस पर छाण गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।

उन्होंने तहसीलदार से उक्त चरागाह भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण करने वाले प्रभावशालियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/illegal-encroachment-of-13-bigha-pasture-land-in-chan-130807433.html

No comments:

Post a Comment