Thursday, 5 January 2023

लीज धारक द्वारा अवैध बजरी दोहन को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम मीणा को ज्ञापन सौंपा!

 

गुलाबपुरा। ग्राम मुरायला- खेजड़ी निवासियों ने अवैध बजरी खनन को लेकर स्थानीय उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में बजरी लीज धारक द्वारा अवैध रूप से चारागाह भूमि आराजी न. 1,45,46, कुल 285 बीघा है, जिस पर बजरी खनन किया जा रहा है व सरकारी गाईड लाईन की पालना किये बिना बजरी दोहन हो रहा है, जो नियम विरुद्ध है! ग्रामीणों ने बजरी लीज धारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई! इस दौरान शंकर सिंह, चावंड सिंह, भैरु लाल, राजू लाल, लाला राम, शैतान सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे!

मूल ऑनलाइन लेख - https://jaipurtimes.org/Villagers-submitted-memorandum-to-SDM-Meena-regarding-illegal-gravel-exploitation-by-the-lease-holder

No comments:

Post a Comment