Wednesday, 4 January 2023

कुंभलगढ़ में होटल मालिक पर लगाए आरोप: चरनोट भूमि से निकाला रास्ता, लोगों ने एसडीएम काे सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत कड़िया की चारागाह भूमि को खुर्दबुर्द कर होटल जाने वाले निजी मार्ग पर रास्ता निकालने की समस्या को लेकर पंचायत के लोगों ने पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार के नेतृत्व में साेमवार काे एसडीएम जयपालसिंह राठौड़ और तहसीलदार रणजीतसिंह चारण को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणाें का आरोप है कि उदयपुर में प्रभाव पद पर कार्यरत एक अधिकारी जो कि महुआ बाग होटल के ऑनर हैं। इन्होंने अपना निजी स्वार्थ रखते हुए पंचायत की जमीन पर कब्जे की नीयत से रास्ता निकाल दिया है जो कि पूरी तरीके से गलत है। इस मौके पर विधायक गणेशसिंह परमार ने कहा कि अधिकारी को काम को बंद करवाने के लिए पंचायत के वार्डपंच जब इनके पास गए तो वो उनको अपशब्द कहे, जो कि सरासर गलत हैं। परमार ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस मामले पर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यहां पर आमरण अनशन भी किया जाएगा। ज्ञापन के दाैरान योगेंद्रसिंह परमार, पूर्व प्रधान रामेश्वर असावा, विनोद जोशी, मंयक जोशी, पूर्व सरपंच वर्दीसिंह, जितेंद्र आमेटा, किशन मेघवाल, अमित शर्मा, प्रियांशु नागोरी, लक्ष्मण मेघवाल सहित कड़िया कंबोडा के लोग मौजूद रहे। होटल डायरेक्टर ने कहा - अधिकारी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे पूर्व विधायक: वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद था। इस मामले पर होटल के डायरेक्टर भरतपालसिंह ने कहा कि आरएएस अधिकारी को बदनाम करने के लिए पूर्व विधायक परमार ने यह हथकंडा अपनाया है। जिस होटल की यह बात कर रहे हैं, वह उनकी पत्नी के नाम पर है। उनका इसमें कोई रोल नहीं है। इस रास्ते पर कोई भी पेड़ नहीं काटे गए हैं। पूर्व विधायक ने कहा है कि हमने वार्ड पंच और गांव के लोगों के साथ बदतमीजी की है तो उनको सामने लाया जाए, हमने किसी से बदतमीजी नहीं की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/news/way-out-from-charnot-land-people-submitted-memorandum-to-sdm-130752943.html

No comments:

Post a Comment