Thursday, 5 January 2023

कार्रवाई - अतिक्रमण हटाया: तितरिया गांव में 175 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

नासिरदा उपतहसील की हिसामपुर पंचायत के तितरिया गांव की चरागाह भूमि से बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस जाब्ता मौजूद था। देवली तहसीलदार रवि मीणा ने बताया कि तितरिया गांव की 175 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर त तितरिया गांव की चरागाह भूमि के खसरा नंबर 442 पर गांव के ही कुछ लोगों ने सरसों, गेहूं आदि फसल बोवाई कर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज थी।

जिसके निस्तारण को लेकर अतिक्रमियों को पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा था। इसके बावजूद अतिक्रमियों ने फसल बोआई कर दी थी। नासिरदा थाना पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर चरागाह भूमि पर बोई फसलों को नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया। इस दौरान नासिरदा थाना अधिकारी हेमन्त जनागल, मालेड़ा गिरदावर रमेश राजावत समेत उपतहसील क्षेत्र के राजस्व मंडल पटवारी सरपंच राजेंद्र धाकड़ मौजूद रहे।

कांटो की बाड़ लगा कर किए अतिक्रमणों को नगर पालिका ने जेसीबी से हटाया
मालपुरा। शहर में तेजी बढ़ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे पालिका के अभियान तहत बुधवार को चिंताहरण बालाजी मंदिर से अस्पताल रोड पर कांटों की बाड़ लगा कर किए अतिक्रमण को पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने जेसीबी की सहायता से हटाया। कांटों की बाड़ लगा कर अतिक्रमण करने वालों ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने बताया कि अस्पताल रोड से चिंताहरण बालाजी मंदिर के पास सीसी रोड के पास तालाबी जमीन सहित आस पास की सरकारी जमीन पर कांटों की बाड़ लगा कर लोगों द्वारा धडल्ले से अतिक्रमण किए जा रहे है। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तमाम अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाने के लिए पालिका के दस्ते ने करीब एक दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटाए दिए गए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/encroachment-freed-175-bigha-pasture-land-in-titaria-village-130760946.html



No comments:

Post a Comment