Wednesday, 4 January 2023

अंता में 110 बीघा जमीन पर 57 लोगों का था कब्जा, बारां प्रशासन के एक्शन से मचा हड़कंप, अब गोवंश के सामने चारे का संकट

राजस्थान के बारां के अंता से एक बड़ी खबर है। आपको बता दें कि अंता में चारागाह की जमीन पर 57 लोगों ने कब्जा किया था। यहा मामला प्रशासन के कई दिनों से संज्ञान में था। अब इस मामले में अंता प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

बारां जिले के अंता में दूसरे दिन भी प्रशासन द्वारा खड़ी फसल पर बुलडोजर और ट्रैक्टर चलाकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से भू माफियों मे हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर भारी भरकम पुलिस जब्ता तैनात रहा। कार्यवाहक एसडीओ ओम प्रकाश जैन का कहना है की रायपुरिया मे करीबन 110 बीघा चारागाह भूमि पर लंबे समय से 57 लोगों द्वारा कब्जा करके फसले ली जा रही थी।

अब इस कार्रवाई से मवेशियों के सामने चारे की समस्या खड़ी हो गई है। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा लगातार 2 दिनों से चारागाह भूमि से हटाए जा रहे अतिक्रमण के कारण आस-पास क्षेत्र के भू माफियों मे भी हड़कंप मचा हुआ है।

इस मौके पर कार्रवाहक एसडीओ ओम प्रकाश जैन, थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर सहित बड़ी संख्या मे पुलिस जब्ता मौजूद रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/baran/baran-news-bulldozer-ran-on-illegal-occupation-created-a-stir-in-anta/1513697





No comments:

Post a Comment