ढिंढोरा तीन मूर्ति ढिंढोरा में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जोगी समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। जोगी समाज के जगदीश प्रसाद, मुनेश, घनश्याम, रामहरि योगी, दीया,प्यार सिंह आदि ने बताया कि तिक्रमियों से हल्का पटवारी भी मिलकर गलत तथ्य पेश कर रहे हैं।
समाज के लोगों का कहना रहा कि जिस चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है, उस भूमि को जोगी समाज के शमशान के लिए आवंटन की प्रक्रिया कलेक्टर के यहां पर पक्रियाधीन है। बताया कि जिन लोगों ने कब्जा किया हुआ है, दोनों ही सरकारी कर्मचारी है और पाटोर बनाकर रहवास किया हुआ है। कलेक्टर की ओर से भी अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हुए हैं, लेकिन उनके आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हल्का पटवारी की कार्यशैली एवं अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/capture-of-grassland-in-dhindora-demand-for-action-130819198.html
No comments:
Post a Comment