Tuesday, 3 January 2023

रघुनाथपुरा में 200 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

तहसील क्षेत्र की हिसामपुर ग्राम पंचायत के रघुनाथपुरा की 200 बीघा चरागाह, सिवायचक भूमि का तहसीलदार रवि मीणा की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।


देवली। तहसील क्षेत्र की हिसामपुर ग्राम पंचायत के रघुनाथपुरा की 200 बीघा चरागाह, सिवायचक भूमि का सोमवार को तहसीलदार रवि मीणा की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नायब तहसीलदार रामधन मीणा, भूअभिलेख निरीक्षक नासिरदा, मालेडा, उप तहसील के समस्त पटवारी, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी समेत थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

रघुनाथपुरा ग्राम में करीब 200 बीघा चरागाह, सिवायचक, गैर मुमकिन नाड़ी भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत थी। इसमें कुछ भूमि पर फसल तक बोई हुई थी।सोमवार को पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी एवं ट्रैक्टर हल लगाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हिसामपुर एवं तितरिया में चरागाह, सिवायचक भूमि का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

तीन मिङ्क्षसग ङ्क्षलक सडकों का किया शिलान्यास
टोडारायङ्क्षसह। विधायक कन्हैयाल चौधरी ने मिङ्क्षसग ङ्क्षलक योजनांतर्गत सोमवार को उपखण्ड की तीन ग्राम पंचायतों में डामरीकरण सडकों शिलान्यास किया। समारोह में विधायक ने कहा कि विकास में धन की कमी आडे नहीं आने देंगे। उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इससे पहले विधायक चौधरी ने बासेड़ा पंचायत में कांकलवाड़ मोरला वाया गोङ्क्षवदपुरा डामरीकरण सडक, घारेड़ा से पन्द्राहेड़ा वाया सीतारामपुरा व भावंता से पथराजखुर्द डामरीकरण सडक शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधान सीतादेवी गुर्जर, उपप्रधान पारसी देवी धाकड़, जिला परिषद सदस्य हंसराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर, मोर मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, महामंत्री जगदीश गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विमल धाकड आदि मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/tonk-news/encroachment-removed-from-200-bighas-of-land-in-raghunathpura-7956100


No comments:

Post a Comment