सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के एक मामले में पटवारी व गिरदावर की मिली भगत होने पर सस्पेंड किया गया है। तहसीलदार तुलसीराम शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर खण्डार मार्ग पर फरिया गांव के पास मुख्य सड़क के पास गैर मुमकिन तलाई खसरा नम्बर 1118 /482 सरकारी भूमि है। जिस पर पिछले तीन दिनों से लगातार जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने हल्का पटवारी व गिरदावर को दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर SDM को सूचना दी।
सूचना पर SDM ने पुलिस व प्रशासन को मौके पर भेजा। जहां पहुंचकर पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण को रूकवाया। इसी के साथ ही जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को जब्त कर बहरावण्डा खुर्द चौकी में रखा। प्रशासन ने अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरकेश पुत्र सेतबंध मीणा, मेमराज पुत्र जगाराम गुर्जर, नटवर सिंह पुत्र दयाल सिंह राजावत, काली देवी पत्नी मेमराज, रूपकला पत्नी बदरीलाल को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही SDM ने गिरदावर रामजीलाल मीणा और हल्का पटवारी जितेन्द्र मीणा को तुरंत निलम्बित किया है।
पूर्व में मनरेगा से हुआ तलाई खुदाई का काम
तहसीलदार ने बताया कि पूर्व मे गैरमुमकिन तलाई पर मननरेगा में मस्टरोल से तलाई खुदाई का कार्य किया गया था। कार्य करने के एवज में श्रमिकों को पंचायत समिति की ओर से भुगतान किया गया। इसके बाद भी सरकारी भूमि पर लोगो ने अतिक्रमण किया है। गौरतलब है कि फरिया से लेकर मेई खुर्द तक सडक किनारे सरकारी चारागाह भूमि की कीमत करोडो रुपए की है। ऐसे में भू माफिया सिवायचक भूमि पर कब्जा कर कब्जाशुदा जमीन को करोडो में बेच रहे है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/khandar-sdm-suspended-patwari-girdawar-due-to-collusion-130621909.html