मनोहर थाना ग्राम पंचायत के जालमपुरा तिराहे पर लाखों की कीमत की लगभग 20 बीघा चारागाह जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है। इस पर ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मौखिक रूप से समझाइश के बाद भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। जिसके बाद ग्राम पंचायचत ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार मनोहर थाना ग्राम पंचायत की जालमपुरा तिराये पर लाखों रुपए की कीमत रखने वाली चारागाह 20 बीघा के लगभग जमीन पर स्थानीय लोगों की मदद से 16 नवंबर की रात को भूमि पर तार फेंसिंग कर अवैध अतिक्रमण किया। जिसकी सूचना पर 17 नवंबर को ग्राम पंचायत कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर भू माफियाओं से भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए। जिस पर भू माफियाओं द्वारा 2 घंटे में भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का ग्राम पंचायत को आश्वासन दिया। इसके बाद 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। जिस पर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई की मांग की गई।
आपको बता दें कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा प्रशासन की अनदेखी के चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। तो वहीं कई बीघा चरागाह भूमि पर अभी तक भी भू माफियाओं का अतिक्रमण बरकरार है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अनदेखी के चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद है। परंतु प्रशासन द्वारा उच्च कार्रवाई नहीं करने के कारण चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं हट पाता है।
मनोहर थाना ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर चंद यादव ने बताया कि 16 तारीख की रात को जालमपुरा निवासी द्वारा जालमपुरा तिराहे पर 20 बीघा के लगभग चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिली। जिस पर 17 तारीख को ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मौका का निरीक्षण किया। मौके पर 20 बीघा के लगभग चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करता द्वारा तार फेंसिंग की गई पाया गया। जिस पर उसे मौखिक रूप से समझाने व अतिक्रमण मुक्त कर भूमि को ग्राम पंचायत को सुपुर्द करने को कहा, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी भूमाफिया द्वारा अभी तक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। अतिक्रमण भूमि के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना की जा चुकी है। उनके आदेश अनुसार भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/akrela/news/gram-panchayat-officials-wrote-letter-for-action-inspection-was-done-on-november-17-130581312.html
No comments:
Post a Comment