दौसा जिले के महुवा उपखंड की ग्राम पंचायत समलेटी के पाड़ली गांव के कुछ लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर पक्का निर्माण कर कब्जा करने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार सहित उच्चाधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने सहित चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को दी गई शिकायत में बताया कि हल्का समलेटी के पाड़ली गांव में पहाड़ की तलहटी में चारागाह भूमि है जहां पर करीब 2 बीघा चारागाह पर गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण कर रहे हैं। पहले भी इसी चारागाह में अस्थायी तौर से झोपडी बनाकर रहने लगे और अब पिछले चार-पांच दिन से पुख्ता निर्माण कर चारागाह पर अतिक्रमण करने पर आमदा हैं।
जबकि पाडली गांव के पशुपालकों के लिए कोई अन्य चरागाह नहीं होने से पशुओं को भारी संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गांव में विवाद पैदा हो सकता है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने एवं निर्माण कार्य को रोकने की तहसीलदार से मांग की है।
इनपुट: विजयसिंह नांगलोत
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/memorandum-to-tehsildar-against-pucca-construction-and-encroachment-there-is-a-possibility-of-dispute-in-the-village-130514432.html
No comments:
Post a Comment