महावीरजी में मेले को लेकर मुख्य सचिव ने सिकंदरा चौराहे से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
सिकंदरा महावीरजी में आयोजित होने वाले मेले को लेकर मुख्य सचिव की वीसी में सिकंदरा चौराहे के अतिक्रमण को हटाने के लिए दिए गए निर्देश के बाद गुरुवार को सिकंदरा थाना प्रभारी ने व्यापारियों एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक बुलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 24 नवम्बर से 4 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मेले को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मुख्य सचिव ने सिकंदरा चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि इसे लेकर गुरुवार शाम को थाने पर आयोजित बैठक में व्यापारियों को गीजगढ़ रोड सहित अन्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिस पर व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। इस दौरान बढ़ते अपराधों पर अंकुश के लिए व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील भी की गई। इस दौरान सरपंच श्रवण सूबेदार, मलखान बासडा, कुलदीप भोमिया, खुदरा व्यापार मंडल अध्यक्ष जयसिंह घुरैया, सेडूराम कसाना सहित अन्य मौजूद रहे।
पाड़ली गांव में चरागाह भूमि पर कब्जा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
भास्कर न्यूज | महवा ग्राम पंचायत समलेटी के ग्राम पाड़ली कुछ लोगों द्वारा चरागाह भूमि पर पक्का निर्माण कर कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सहित तहसीलदार को अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने सहित चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि हल्का समलेटी के पाड़ली गांव में पहाड़ की तलहटी में चारागाह भूमि है। जहां पर करीब 2 बीघा चारागाह पर रामसिंह, विजयसिंह, हेमराज व रमेश पुत्र रामसिंह, गोविंद पुत्र विजयसिंह मीना निवासी शेखपुरा हाल निवासी पाडली ने 2 बीघा चारागाह पर अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण कर रहे है।
पहले उक्त सभी चारागाह में अस्थायी तौर से झोपडी तान कर रहने लगे और अब कुछ दिन से पुख्ता निर्माण कर चारागाह को बरबाद करने पर आमदा है। ग्राम पाडली के पशुपालकों के लिए कोई अन्य चरागाह नहीं होने से पशुओं को भारी संकट हो गया है। सम्पूर्ण ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इससे पहले भी ग्रामीण तहसीलदार महवा को निर्माण कार्य को रोकने की मांग कर चुके है। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर गांव में विवाद हो सकता है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/police-station-in-charge-called-a-meeting-of-traders-and-clg-members-instructions-to-traders-to-remove-encroachment-130546721.html
No comments:
Post a Comment