कोटपूतली
ग्राम पंचायत जोधपुरा में राजस्व विभाग ने 65 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। यह मामला लंबे समय से चल रहा था। शुक्रवार सवेरे राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
इसके बाद जेसीबी की सहायता से जमीन पर लगाई गई तारबंदी को हटा दिया और चारागाह भूमि को कब्जे से मुक्त करा दिया गया। यह जमीन चारागाह भूमि के नाम से आरक्षित थी। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसके बाद पावटा एसडीएम राजवीर सिंह, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, विकास अधिकारी राकेश कुमार ने यह कार्रवाई की। इस दौरान प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह यादव सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/kotputli/news/stringing-removed-from-65-bigha-pasture-land-in-jodhpura-130520019.html
No comments:
Post a Comment