बानसूर। ग्राम पंचायत खेड़ा में चरागाह भूमि पर दस साल से ग्रामीणों की ओर से किए अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से हटवा दिया। तहसीलदार अनिल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा में २५० बीघा चरागाह भूमि पर ग्रामीणो ने अतिक्रमण कर रखा है। मंगलवार को एसडीएम उत्तम सिंह शेखावत के नेतृत्व में तहसीलदार अनिल चौधरी, कानूनगो, पटवारी, थाना प्रभारी कैलाश चौधरी मय पुलिस जाप्ते पहुंचे और जेसीबी से ३६ बीघा जमीन को अतिक्रमियों के कब्जे से मुक्त करवाकर भूमि सरपंच को सौंप दी। तहसीलदार ने बताया चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा, लेकिन अधिकारियों ने समझाइस कर अतिक्रमण को हटवा दिया। वही सरपंच श्रद्धा चौहान चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए चार साल से प्रयासरत थी। तहसीलदार ने बताया चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/rajgarh/news/mat-raj-oth-c-192-149231-nor.html
No comments:
Post a Comment