उपखंड मुख्यालय हिंडौन की ग्राम पंचायत वनकी के गांव एकोराशी में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लामबंद होकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और सीमा ज्ञान कराने के साथ सुरक्षा के लिए खाई खुदावाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। एकोराशि गांव निवासी विकास, मानसिंह, बंसी लाल, श्याम लाल, रतन सिंह, सुमेर सिंह, पप्पू, रूप, अमृत लाल, राकेश, विजय, विश्वेंद्र, हनुमत आदि ने बताया कि गांव एकोराशी में 200 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण कर रखा है।
अतिक्रमण को लेकर कई बार तहसीलदार, विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर को अवगत भी करवाया गया लेकिन आज तक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जिससे अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अतिक्रमण कारियों द्वारा चारागाह भूमि से हरे पेड़ों की भी लगातार कटाई की जा रही है और अतिक्रमण कारियों को पेड़ों की कटाई और निर्माण करने से रोकने पर आए दिन लड़ाई झगड़े की स्थिति बन जाती है। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने एकोराशि गांव की 200 बीघा से अधिक चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर राहत दिलाने की मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/villagers-mobilized-regarding-encroachment-in-pasture-land-memorandum-submitted-to-collector-for-removal-130532705.html
No comments:
Post a Comment