Thursday, 24 November 2022

चरागाह भूमि पर कब्जा: दंबगों ने चरागाह भूमि पर नींव खोदकर कब्जा किया

अनंतपुरा गांव का मामला, नींव खोदकर कब्जा, ग्रामीणों ने प्रधान से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा

ग्राम पंचायत भजेड़ा के गांव अनंतपुरा में राजकीय विद्यालय के पास स्थित चरागाह भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन से नींव खुदवाकर चारागाह भूमि पर कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा पंचायत समिति प्रधान कल्पना मीना को ज्ञापन देकर की गई। ग्रामीण रामसिंह मीना, धर्मसिंह, केदारलाल, जगदीश, चंद्रभान मीना सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने प्रधान कल्पना मीना को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारे ही गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा अपनी जमीन के पास में खाली पड़ी चरागाह भूमि पर जेसीबी मशीन से नींव खुदवाकर पक्की दीवार करके अपनी जमीन में मिलाकर कब्जा कर रहे है।

ग्रामीणों को।धमकाते हुए कहते हैं कि हमारी ऊपर तक राजनीतिक पहुंच है। तुम हमारा कुछ नही कर सकते और हम इस चारागाह भूमि पर कब्जा करके ही रहेंगे, तुम से जो बने वो करलो तथा गांव वालों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने प्रधान को दिए गए ज्ञापन में बताया कि चारागाह भूमि पर कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में भी की गई लेकिन उक्त दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से चारागाह भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटवाए जाने सहित चरागाह में खोदी गई नींव को भरवाकर अतिक्रमियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/todabhim/news/the-bullies-occupied-the-pasture-land-by-digging-the-foundation-130594916.html

No comments:

Post a Comment