Wednesday, 16 November 2022

ज्ञापन: मसावता और हीरापुर की राजस्व सीमा‎ की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा‎

ग्राम पंचायत औड़च के मसावता गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम राजकेश मीना को ज्ञापन सौंपकर मसावता व ग्राम हीरापुर की राजस्व सीमा का सीमाज्ञान कराने की मांग की है। ग्रामीण रामखिलाड़ी मीना, वार्ड पंच रामविलास, जगदीश पुरी, सुरज्ञान सिंह, रामप्रसाद प्रजापत, रमेश मीना, विमल मीना, शेरसिंह, हरीओम, नत्थू, बृजलाल, किरोडी, हेमराज, रूकमकेश, देवकी गुप्ता, भरोसी मीना, बबलू बैरवा, मूलचंद, बाबूलाल आदि ने बताया कि ग्राम मसावता व हीरापुर (गंगापुर सिटी) की राजस्व सीमा पर आये दिन गांव के व्यक्तियों में विवाद होता है।

ग्राम मसावता की सीमा चारागाह भूमि व वन विभाग कि भूमि पर मवेशियों को ले जाने पर ग्राम हीरापुर के व्यक्तियों द्वारा मवेशियों को भगा देते है। हीरापुर ग्राम के असामाजिक व्यक्तियों द्वारा ग्राम मसाबता कि चारागाह भूमि व वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर फसल काश्त करने के लिए बुबाई जुताई करा दी है। जिससे ग्राम मसावता के मवेशियों कि चारागाह भूमि व वन क्षेत्र भूमि में असामाजिक व्यक्ति मवेशियों को प्रवेश नहीं करने देते है। ग्राम हीरापुर के व्यक्तियों द्वारा जबरन ग्राम मसावता कि राजस्व सीमा में अवैध प्रवेश करने,जबरन फसल काश्त करने व मवेशियों को चारागाह व वन क्षेत्र भूमि में घूमने फिरने चरने से रोकने पर दोनों ग्राम मसावता व हीरापुर के ग्राम वासियों के मध्य राजस्व सीमा पर गम्भीर विवाद पैदा हो चुका है।

जनहानि होने कि पूर्ण संभावना बनी हुई है। ग्राम हीरापुर के व्यक्तियों द्वारा मसावता कि राजस्व सीमा को नष्ट कर सीमा से आगे बढकर एनीकट /तलाई बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। ग्राम हीरापुर के व्यक्तियों द्वारा 15 नवंबर को हल्का पटवारी को साथ लेकर ग्राम मसावता कि सीमा में प्रवेश कर पत्थर गाढ़कर सीमा विवाद और अधिक बढ़ा दिया है। मौके पर गम्भीर स्थिति पैदा हो गई है। जिस पर एसडीएम ने दूरभाष पर पुलिस उपाधीक्षक से वार्ता करने के साथ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/narauli/news/demand-for-revenue-limit-of-masavata-and-hirapur-submitted-memorandum-to-sdm-130574722.html

No comments:

Post a Comment