कुम्भलगढ़
शुक्रवार को कुंभलगढ़ क्षेत्र के ओलादर पंचायत में सीईओ उत्साह चौधरी ने निरीक्षण किया। ओलादर पंचायत में सीईओ के पहुंचने पर पंचायत द्वारा उनका स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर सीईओ ने नरेगा काम के निरीक्षण के अलावा पंचायत में होने वाले निर्माण काम, सीसी रोड, इंटर लॉक के अलावा चारागाह संबंधी कामों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। इसके बाद वे ओलादर के बरा आश्रम पर गए। जहां पर हो रहे नर्सरी के काम और चारागाह संबंधी कामों की सराहना भी की।
इस दौरान एईएन कमलेश मीणा, समाज सेवी महेंद्र सिंह झाला, कल्याण सिंह, अनिल आमेटा सहित मौजूद रहे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/kumbhalgarh/news/physical-verification-of-pasture-related-works-was-also-done-130578501.html
No comments:
Post a Comment