ByRameshwar Lal
Nov 13, 2022
बहरोड में अम्बेडकर छात्रावास का किया निरीक्षण
अलवर।
जिला प्रभारी सचिव एवं वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने अलवर जिले के दौरे के तीसरे दिन बहरोड क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रभारी सचिव अग्रवाल ने आज प्रातः बहरोड में पहुंचकर राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने छात्रावास में विद्यार्थियों से बातचीत कर छात्रावास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली व उनके शैक्षणिक स्तर को जांचा। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व वार्डन को निर्देश दिये कि छात्रावास में विद्यार्थियों की ओपन अलमारियों में अनटाइड फण्ड से पल्ले लगवाए छात्रावास में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने रसोई, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। इस दौरान मंथन फाउंडेशन के द्वारा दो दिव्यांग बेटियों को ट्राई साइकिल भेंट की।
ग्राम पंचायत कारोडा का किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव अग्रवाल ने बहरोड की ग्राम पंचायत कारोड़ा में ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया व बैठक लेकर निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत की सिवायचक व चारागाह भूमि पर नरेगा से तारबंदी करावे उन्होंने सरकारी स्कूल की चार दीवारी नरेगा से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल टंकी की साफ-सफाई नियमित कराने व साफ-सफाई कर सफाई दिनांक अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि विद्युत कटौती की सूचना देवे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनकर संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में फीडबैक लिया।
कारोडा में स्वच्छता गतिविधियों का निरीक्षण किया
प्रभारी सचिव अग्रवाल ने ग्राम पंचायत कारोडा में स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत कराई जा रही स्वच्छता गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने महिला शक्ति के रूप में प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी व कारोडा सरपंच सुरेखा देवी से आरआरसी प्लांट के नए भवन का उद्घाटन करवाया। कारोडा सरपंच ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत ग्राम पंचायत के साथ स्वयंसेवी संस्था साहस के द्वारा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक घर में गिले व सूखे कचरे के लिए कचरा पात्र दिए हुए हैं। प्रतिदिन ऑटो टिपर से कचरा आरआरसी प्लांट में ले जाकर उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की स्वच्छता के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत की जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था व ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता प्रबंधन में अच्छा कार्य किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभारी सचिव को विश्वास दिलाया कि बहरोड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना तय समय सीमा में कराई जाएगी।
इस दौरान बीडा भिवाडी के सीईओ डॉ. रोहिताश्व सिंह तोमर, प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी बहरोड सचिन यादव, उपखण्ड अधिकारी नीमराना मुकुट सिंह चौधरी, बीडीओ बलवन्त सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://jaipurtimes.org/rajasthan/alwar/in-charge-secretary-visited-behrod-area-took-a-meeting-in-gram-panchayat-karoda-took-stock-of-the-guidelines-and-cleanliness-activities-given-to-the-officials/
No comments:
Post a Comment