कोटा । कनवास के डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के निर्देश पर कनवास के खजूरना ग्राम पंचायत के उरना गाँव में 71 बीघा चारागाह भूमि माफियाओं से मुक्त कराई। इस चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर मुनाफे पर खेती करने के लिए दे रखी थी। जिन्हें पाबंद कर बेदख़ल करते हुए जे सी बी की सहायता से खाई खुदवाने के लिए निशानात लगाए गए ।पटवारी हल्का खजूरना को सरकारी भूमि मुनाफ़ा पर देने की जाँच कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश दिए गए ।ऐसे लोगों के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की जाएगी ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के साथ थानाधिकारी कनवास मुकेश त्यागी, सरपंच रामदयाल गुर्जर , भू अभिलेख निरीक्षक मीठा लाल , भेरुलाल कुम्हार, पटवारी अजय सिंह उपस्थित रहे।
डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने बताया कि गाँव की अन्य चरागाहों पर अतिक्रमण की जानकारी ली जाकर कार्यवाही की जाएगी.. साथ ही बताया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण मवेशियों के विचरण के लिए जगह नहीं बची है। इसके लिए ग्राम पंचायत को चरागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाने तथा
चारागाह भूमि पर पौधारोपण करवाकर व खाई खुदवाकर भूमि को सुरक्षित व संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए..उपखण्ड कनवास में अब तक हज़ारों बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है ।
कोटा नवंबर।कनवास के डिप्टी डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के निर्देश पर कनवास के खजूरना ग्राम पंचायत के उरना गाँव में 71 बीघा चारागाह भूमि से वह माफियाओं से मुक्त कराई। इस चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर मुनाफे पर खेती करने के लिए दे रखी थी। जिन्हें पाबंद कर बेदख़ल करते हुए जे सी बी की सहायता से खाई खुदवाने के लिए निशानात लगाए गए ।पटवारी हल्का खजूरना को सरकारी भूमि मुनाफ़ा पर देने की जाँच कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश दिए गए ।ऐसे लोगों के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की जाएगी ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के साथ थानाधिकारी कनवास मुकेश त्यागी, सरपंच रामदयाल गुर्जर , भू अभिलेख निरीक्षक मीठा लाल , भेरुलाल कुम्हार, पटवारी अजय सिंह उपस्थित रहे।
डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने बताया कि गाँव की अन्य चरागाहों पर अतिक्रमण की जानकारी ली जाकर कार्यवाही की जाएगी.. साथ ही बताया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण मवेशियों के विचरण के लिए जगह नहीं बची है। इसके लिए ग्राम पंचायत को चरागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाने तथा
चारागाह भूमि पर पौधारोपण करवाकर व खाई खुदवाकर भूमि को सुरक्षित व संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए..उपखण्ड कनवास में अब तक हज़ारों बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है ।
https://www.pressnote.in/Kota_News_469417.html
No comments:
Post a Comment