चारागाह भूमी पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर आज स्थानीय लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां, उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
इस अतिक्रमण को हटाने के लिए काफी बार स्थानीय लोगों ने तहसीलदार और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की। लेकिन अभी तक उनकी चारागाह भूमि पर से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है। उसके बाद स्थानीय लोग परेशान होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
इस पूरे मामले से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया और अतिक्रमण को हटाने की शिकायत तहसीलदार, एसडीएम को देकर अवगत कराया लेकिन अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के कुछ लोगों में अतिक्रमण कब्जाधारी लोगों के हौसले बुलन्द है। गांव में तनाव स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर आज चारागाह भूमी पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को ज्ञापन सौपा गया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/alwar/villagers-submitted-memorandum-demanding-removal-of-encroachment-on-pasture-land/1463442
No comments:
Post a Comment