नगरपालिका क्षेत्र के ग्राम लोकेश नगर के ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल मंगलवार को उपखंड अधिकारी राजकेश मीना से मिला तथा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान के लिए आवंटित करने का ज्ञापन दिया। ग्रामीण देवीलाल बीडिओ, चन्द्रप्रकाश, पूर्व सरपंच कमल मीना, पार्षद कमला देवी, राजेन्द्र मीना, विजय, दिनेश बैरवा, सत्यप्रकाश, रामनाथ सैन, नंदन जांगिड़, रामराज, रामखिलाड़ी मीना आदि ने बताया कि विद्यालय के पास स्थित चरागाह भूमि पर कजोड़ी देवी, प्रहलाद तथा रामस्वरूप मीना ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
17 नवंबर को अतिक्रमियों द्वारा सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाने पर ग्रामीणों द्वारा मना करने पर झगड़ा पर आमादा हो गए। गांववासियों द्वारा ग्रामीण विकास व पंचायतराज मंत्री को लोकेश नगर में खेल मैदान या स्टेडियम की मांग करने पर उन्होंने 7 सितम्बर को तहसीलदार को वस्तुस्थिति की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी गई थी। ग्रामीणों ने अतिक्रमियों को शीघ्र बेदखल कर उक्त सरकारी जमीन पर खेल मैदान बनाने की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/sapotara/news/demand-to-make-playground-by-removing-encroachment-from-pasture-land-of-lokesh-nagar-130594857.html
No comments:
Post a Comment