Wednesday, 7 May 2025

ईआरसीपी योजना में भूमि अधिग्रहण का विरोध:किसानों ने अतिरिक्त कलेक्टर और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पुराने सर्वे की मांग

                     

देवली के पनवाड़ में ईआरसीपी योजना के तहत भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने विरोध जताया है। बुधवार को सूरजमल माली, रणजीत माली, महावीर प्रसाद माली और त्रिलोकचंद माली सहित कई ग्रामीणों ने बीसलपुर ईआरसीपी परियोजना के अतिरिक्त कलेक्टर और उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

किसानों का कहना है कि नए सर्वे में गरीब किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है। पहले किए गए सर्वे में चारागाह भूमि और राज्य सरकार की भूमि अधिक थी। कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में दोबारा कराए गए सर्वे में गरीब किसानों की जमीन नहर के अधीन आ गई है।

ग्रामीणों ने नए सर्वे को रद्द करने की मांग की है। उनकी मांग है कि पहले किए गए सर्वे के अनुसार ही भूमि अधिग्रहण किया जाए। इससे किसानों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मूल ऑनलाइन लेख:-https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/deoli/news/opposition-to-land-acquisition-in-ercp-scheme-134982094.html


No comments:

Post a Comment