बाड़ी के खानपुर गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई तहसीलदार उत्तमचंद बंसल की मौजूदगी में पुलिस जाप्ते के साथ की गई।
खसरा नंबर 2060/1816 की करीब 2.7316 हेक्टेयर चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने पत्थर की दीवार बनाकर कब्जा कर रखा था। इस पर खेती भी की जा रही थी। ग्रामीणों ने उपखंड की मासिक जनसुनवाई में शिकायत की थी। साथ ही जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया था।
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर एसडीएम भगवत शरण त्यागी के सुपरविजन में कार्रवाई की गई। ऑफिस कानूनगो जितेंद्र मीणा की निगरानी में टीम बनाई गई। इसमें भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारी शामिल थे। सदर पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों ने विरोध किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।
मूल ऑनलाइन लेख: - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/badi/news/encroachment-removed-from-government-land-in-khanpur-134987567.html

No comments:
Post a Comment