रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के बगड़ राजपूत में मिनी फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने जमीन का सीमांकन कर लिया है।
राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार बाम्बोली, कानूनगो और हल्का पटवारी हनीफ खान शामिल थे। टीम ने बगड़ राजपूत स्थित सरकारी चारागाह भूमि का सीमांकन किया। इस भूमि पर गांव के लोगों का अवैध कब्जा था। प्रशासन ने पहले कब्जा मुक्त कराया और फिर सीमांकन की कार्रवाई की।
तहसीलदार अंकित गुप्ता ने बताया कि करीब 100 बीघा यानी 24.50 हेक्टेयर भूमि पर फूड पार्क का निर्माण होगा। सीमांकन के दौरान कुछ बाधा आई, लेकिन टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रक्रिया पूरी की।
यह फूड पार्क खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देगा। यहां किसान, प्रसंस्करणकर्ता और खुदरा विक्रेता एक साथ काम कर सकेंगे। इससे कृषि उत्पादों का मूल्यवर्धन होगा। खाद्य बर्बादी कम होगी। किसानों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/ramgarh/news/preparations-for-mini-food-park-in-bagad-rajput-134969394.html

No comments:
Post a Comment