बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र के पूरा उलावटी गांव में प्रशासन ने कलेक्टर के निर्देश पर बाड़ी उपखंड प्रशासन और कंचनपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 25 बीघा सरकारी चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
बाड़ी तहसीलदार उत्तम चंद्र बंसल ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर की गई। एसडीएम भगवत शरण त्यागी ने इस अभियान का सुपरविजन किया। राजस्व विभाग की टीम में भू अभिलेख निरीक्षक सुनील कुमार और मोहम्मद सईद शामिल थे। साथ ही हल्का पटवारी दयाराम गुर्जर,विश्वेंद्र गुर्जर और महावीर सिंह भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टरों की मदद से अतिक्रमण हटाया। यह जमीन गांव के पास जंगल में स्थित चरागाह भूमि है। यहां पशु चरते हैं। गांव और आसपास के कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा था। उनके द्वारा पत्थर की मेढ़बंदी कर उक्त भूमि पर खेती की जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/badi/news/encroachment-removed-from-25-bigha-government-land-in-kanchanpur-135019951.html

No comments:
Post a Comment