Wednesday, 14 May 2025

2 बीघा चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा:अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन, प्रशासन को दिए कार्रवाई के निर्देश

महवा विधायक राजेंद्र मीणा को ज्ञापन देते पाडली के ग्रामीण।
महवा उपखंड क्षेत्र के पाड़ली गांव में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के विरोध को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण खोहरा मुल्ला स्थित जनसुनवाई केंद्र पहुंचे और विधायक राजेंद्र मीना से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। जिसे लेकर विधायक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में जनसुनवाई केंद्र पहुंचकर विधायक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि पाड़ली गांव में करीब 2 बीघा चारागाह भूमि पर कच्चा व पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहे हैं। पहले उक्त सभी चारागाह में अस्थायी तौर से झोपडी तान कर रहने लगे और अब पिछले कुछ दिन से पुख्ता निर्माण कर चारागाह पर कब्जा कर लिया। जिससे ग्रामीण और अतिक्रमणकारियों में विवाद की स्थित बनी हुई है।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि उक्त प्रकरण को लेकर पूर्व में तहसीलदार द्वारा अतिक्रमियों को चारागाह भूमि से बेदखल करने के भी आदेश जारी किए हुए है। लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है।

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने एसडीएम मनीषा रेशम और तहसीलदार महवा को अतिक्रमण पर किए जा रहे निर्माण को तुरंत रोकने और समस्त चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख: -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/illegal-occupation-of-2-bigha-grazing-land-135026641.html

 

No comments:

Post a Comment