Wednesday, 14 May 2025

राजस्थान: सरमथुरा में बड़ी कार्रवाई मोरीपुरा और सुनकई में 55 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त

 

राजस्थान: 14 मई 2025 सरमथुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत वटीकरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरीपुरा और सुनकई में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसीलदार अजय मीना के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया।

राजस्थान: 14 मई 2025 सरमथुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत वटीकरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरीपुरा और सुनकई में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसीलदार अजय मीना के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया।  जानकारी के अनुसार, ग्राम मोरीपुरा के समीप स्थित 42 बीघा और ग्राम सुनकई में 13 बीघा चारागाह भूमि पर लंबे समय से कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिससे ग्रामीणों को पशुओं के चारे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें भी दर्ज कराई गई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरमथुरा तहसीलदार अजय मीना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित की। इस टीम में गिरदावर ऋषिराम, पटवारी प्रेमप्रकाश, राम प्रकाश और दौलत सहित अन्य राजस्व अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।  

आज सुबह राजस्व विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक 55 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया।तहसीलदार अजय मीना ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार की गई है और भविष्य में भी सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण दिखाई दे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। अब उन्हें अपने पशुओं के लिए पर्याप्त चारागाह भूमि उपलब्ध हो सकेगी।

मूल ऑनलाइन लेख: -https://ncrsamacharlive.in/newsdetails/latest_Post/rajasthan-major-action-in-sarmathura-55-bigha-pasture-land-encroachment-free-in-moripura-and-sunkai

No comments:

Post a Comment