Friday, 14 March 2025

भुसावर में धरने पर बैठे गांव वालों ने मनाई होली:88 दिन से चल रहा धरना, पारंपरिक अंदाज में मनाया त्योहार

भुसावर के पास भौड़ा गांव में चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों का धरना 88वें दिन भी जारी है। इस बार ग्रामीणों ने होली का त्योहार धरना स्थल पर ही मनाने का फैसला किया। ग्रामीणों और पशुपालकों ने पारंपरिक तरीके से होली का त्योहार मनाया। उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर नृत्य भी किया। यह धरना 17 दिसंबर से लगातार चल रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले में कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अवैध खनन की रोकथाम के लिए ग्रामीण लगातार संघर्षरत हैं।


मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/bhusawar/news/villagers-sitting-on-dharna-in-bhusavar-celebrated-holi-134643903.html

No comments:

Post a Comment