नाथद्वारा | मोगानागांव में मंगलवार को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। नायब तहसीलदार ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिला सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण को लेकर आराजी नं 1129, 1261, 1439, 1450, 1586, 1612,943 1680 किस्म चरागाह से अतिक्रमण हटाया गया। 25 बीघा चरागाह भूमि पर ग्रामीणों ने कच्चे पत्थरों और कंटीली झाडिय़ां लगाकर कब्जा कर रखा था। टीम ने पत्थरों को जब्त किया। जिनकी नीलामी होगी।
नाथद्वारा. अतिक्रमणहटाती जेसीबी मशीन।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/raj-oth-mat-latest-nathdwara-news-060508-1816156-nor.html
No comments:
Post a Comment