धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने पहली बार जिले से चारागाह भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की है। गत 4 माह में जिला प्रशासन की टीम 31 गांव में 367 हैक्टेयर चारागाह भूमि को अतिक्रमियों के कब्जे से मुक्त कर चुकी है।
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि धौलपुर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत दिए जाने के बाद एक्शन प्लान तैयार किया गया। जिसके बाद सबसे पहले कर उन चारागाह भूमि को चिह्नित किया गया। जिन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों ने फसल खड़ी कर रखी थी। जिला कलेक्टर ने बताया कि एक्शन प्लान के तहत प्रशासन की टीम में पुलिस के साथ मिलकर पिछले चार माह में करीब 367 हैक्टेयर चारागाह भूमि को अतिक्रमियों के कब्जे से मुक्त कर लिया है।
जिला प्रशासन ने बसई नबाब तहसील के इंदौली, मालोनी पंवार, भदियाना, बसेड़ी तहसील के बौरेली, सलेमपुर, नादनपुर, नौनेरा पृथ्वी सिंह, मनियां तहसील के शाहपुरा, विचोला, परसोंदा, राधेपुरा, सियापुरा, बीलपुर, बिरजापुरा, कृपा पूरा, सैमरा का पूरा, राजाखेड़ा तहसील के मढई, लालपुर, पुरापतीराम, भगवानपुर, सरमथुरा तहसील के दुर्गशी, चंद्रावली, नयागांव, बाड़ी तहसील के बदरैठा, महदपुरा, बटेश्वर कलां, सिंगौरई, पिदावली, गडरपुरा और सैंपऊ तहसील के कांकोली और मढा गांव से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/encroachment-removed-from-pasture-land-in-31-villages-in-dholpur-134643026.html

No comments:
Post a Comment