कस्बे में चारागाह भूमि पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया। संपर्क पोर्टल 181 पर दर्ज परिवाद के अंतर्गत में स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रमणियों नेकरीब 2787 बीघा पर अतिक्रमण कर रखा था। नसीराबाद तहसीलदार आफताब अहमद, नसीराबाद सदर थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में पुलिस दल की मौजूदगी में श्रीनगर रोड तथा कानपुरा रोड पर शुक्रवार को जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों की सहायता से अतिक्रमण हटाए। ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार प्रकट किया।
तहसीलदार ने बताया कि गुरुवार को 40 बीघा तथा शुक्रवार को 40 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाए गए। वहीं के गिरदावर अशोक कुमार मीणाने बताया कि यह अभियान लगभग एक महीने तक चलेगा। सरपंच जालिम सिंह सिसोदिया, राजीव शर्मा गिरदावर दिलवाड़ा, पटवारी विमल कुमार, मावशिया पटवारी बन्ना लाल, सांप्रोदा पटवारी गिरिराज सैनी, राजगढ़ के पटवारी दाताराम, देराठू के पटवारी धर्मेंद्रकुमार, बेवंजा के पटवारी जितेंद्र सिंह की देख रेख में अतिक्रमण हटाए गए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/nasirabad/news/encroachment-removed-from-pasture-land-on-second-day-also-133864056.html
No comments:
Post a Comment