Saturday, 9 November 2024

राजसमंद, चारभुजा तहसील की ढोढीवास गांव में अतिक्रमण मामला

राजसमंद, चारभुजा तहसील की ढोढीवास गांव में अतिक्रमण मामला, चरागाह और श्मशान भूमि पर अतिक्रमण का आरोप, एक पक्ष ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, तो दूसरे पक्ष के लक्ष्मण गुर्जर ने भी की अतिक्रमण हटाने की मांग, कहा, प्रशासन करे कार्रवाई, हर संभव करूंगा मदद।

गोवंश के लिए गांव की सरकारी भूमि से हटना चाहिए अतिक्रमण।

क्या आपने कभी ऐसा देखा और सुना है कि जिस व्यक्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया हो, वही व्यक्ति सामने आए और खुद गांव के हित में अतिक्रमण हटाने की मांग करें। जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजसमंद जिले में। यहां चारभुजा तहसील की टाडावाला गुजरान पंचायत के ढोढीवास गांव की सरकारी जमीन और शमशान के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और लक्ष्मण गुर्जर नामक व्यक्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। लेकिन आरोप के बाद लक्ष्मण गुर्जर खुद सामने आए और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोग उनकी निजी खातेदारी जमीन को हड़पने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं। लक्ष्मण गुर्जर ने जिला कलेक्टर और तहसीलदार से अपील करते हुए कहा कि वह गांव में जमीन का सीमांकन करें और जिस किसी भी व्यक्ति का सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, इसके लिए वह जेसीबी और अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराने को तैयार हैं। गुर्जर ने बताया कि शिकायतकर्ता का काम ही लोगों को डराना धमकाना और जमीन हड़पना है। जिन्होंने पूरे गांव की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=347873

No comments:

Post a Comment