प्रशासन ने मनियां इलाके में 125 बीघा से अधिक चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराया।
भू माफियाओं के खिलाफ मनिया तहसील प्रशासन ने अभियान छेड़ा हुआ है। अभियान के तहत अभी तक तीन गांव से करीब 125 बीघा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया है। अभियान की शुरुआत मंगलवार को परसोंदा गांव से हुई थी, जिसमें प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से 25 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था।
कार्यवाहक तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनियां तहसील के गांव परसोंदा, राधे का पुरा एवं शाहपुरा में भूमाफियाओं ने 125 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। चारागाह भूमि पर कब्जा करने वाले लोग लंबे समय से सरकारी जमीन पर फसल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर को चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।
कलक्टर के निर्देश में शुरू हुए अभियान के तहत बुधवार और गुरुवार को गांव परसोंदा, राधे का पुरा और शाहपुरा में पुलिस बल को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। भू माफियाओं द्वारा चारागाह भूमि पर बुबाई की गई सरसों की फसल को बुलडोजर और ट्रैक्टर के सहयोग से नष्ट कर चारागाह भूमि को कब्जे में लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत के संरक्षण में दिया है।
तहसीलदार तिवारी ने बताया कि इलाके में अन्य गांव में भी चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिस इलाके में जहां भी अतिक्रमण हो रहा है, वहां भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से जमीन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कुछ भू माफिया प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने भी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन की माकूल व्यवस्था देख बैरंग लौट गए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/encroachment-removed-from-more-than-125-bighas-of-land-in-maniyan-dholpur-news-133921147.html
No comments:
Post a Comment