भास्कर संवाददाता| रायपुर तहसील क्षेत्र के कोट, बागड़, पीथा का खेड़ा, रामा, लड़की, चारोट क्षेत्र की बिलानाम, चारागाह और खातेदारी भूमि से धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है। इस अवैध खनन से स्नो व्हाइट, क्वार्ट्ज फेल्सपार, माइका निकाला जा रहा है। एक खनन व्यवसायी ने 5 हैक्टेयर की खनन माइंस की आड़ में 45 बीघा से अधिक सरकारी व खातेदारी जमीन पर से फेल्सफार, क्वार्ट्ज व माईका निकाल कर 50-50 फीट गहराई तक जमीन खोद दी है। यहां से एक साथ कई डंपर ट्रैक्टर भरकर दिन में निकलते हैं। यहां ओपन ब्लास्टिंग कर रोजाना 50 से अधिक डंपर व ट्रैक्टर से मिनरल बाहर भेज रहे हैं। यहां पर हो रहे बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी अधिकारियों को दी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। खनिज विभाग ने लीज धारक को 5 हेक्टैयर जमीन 1999 में लीज पर दी। माइंस प्रबंधन ने अपनी जमीन की आड़ में पूरे पिथा का खेड़ा, कोट, बागड़ ग्राम पंचायत की जमीनों में जहां से पत्थर मिला वहीं से पत्थर खोदना शुरू कर दिया। माइंस प्रबंधन ने अपने लिए एरिया के कोई भी जगह निर्धारण नहीं कर रखी है।
इसी तरह लड़की ग्राम के पास वन विभाग की जमीन भी है वहां पर भी अवैध खनन हो रहा है। पंचायत समिति में नेता प्रतिपक्ष बसंती लाल गुर्जर ने बताया कि मैं कोट पिथा खेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र से पंचायत समिति में प्रतिनिधि हूं। मैं इस संबंध में पूर्व सरपंच विमलाबेन चेचानी व ग्रामीणों के साथ जाकर उपखंड अधिकारी को अवैध खनन के संबंध में ज्ञापन सौंपा। साधारण सभा में भी मुद्दा उठाया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोट ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच विमलाबेन चेचाणी ने बताया कि खनन माफिया ने बिलानाम भूमि में खसरा नंबर 1541, 1465, 2763, 1038, 1049, 1475, 1456, 1457, व ग्राम छतरौल में चारागाह भूमि खसरा नंबर 118,145,147,148, व ग्राम पिथा का खेड़ा में चारागाह भूमि खसरा नंबर 408,293 वह अन्य चारागाह भूमि जहां पर खनन माफिया ने 50-50 फीट गड्ढे कर दिए जिसकी हमने पटवारी को बुलाकर रिपोर्ट बनवाई है। रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी नहीं है। मौके पर टीम भेजकर जांच कराएंगे। - ओपी काबरा , अधीक्षण खनि अभियंता रात आठ बजते ही अवैध खनन शुरू रात आठ बजते ही डंपर व ट्रैक्टर से माल बाहर भेजना शुरू कर देते हैं। इससे खनन माफिया महीने में करीब 20 लाख से अधिक कीमत का पत्थर चुरा रहे हैं। पटवारी ने बताया कि इनकी जगह कोट ग्राम पंचायत के अंतर्गत आती है लेकिन इन्होंने पिथा खेड़ा क्षेत्र में भी खनन कर रखा है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/news/illegal-mining-of-snow-white-and-quartz-feldspar-is-going-on-in-the-khatedari-land-133953926.html
No comments:
Post a Comment