Tuesday, 12 November 2024

सोनाणा गांव की गोचर भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों में रोष

सोनाणा गांव की गोचर भूमि पर अतिक्रमण, ग्रामीणों में रोष

निकटवर्ती सोनाणा गांव के पास स्थित गोचर भूमि पर कुछ लाेगाें ने अतिक्रमण कर लिया। जिसके कारण पशुपालकों एवं किसानों को पशुओं की चराई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे सोनाणा के ग्रामीणों में रोष है। सोनाणा गांव के पशुपालकों एवं किसानों ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर चारागाह भूमि मौजूद है। जो पशुओं के साथ जंगली जानवरों के लिए चराई के लिए बहुत ही उपयोगी भूमि है। बरसात होने के बाद इस चारागाह में बड़ी मात्रा में घास उत्पन्न होती है। जो कई माह तक पशुओं के लिए यह घास भोजन के रूप में उपयोग में पशुपालक लेते हैं। चारागाह भूमि के पास ही पहाड़ी होने के कारण पानी की आवक भी अधिक होती है। उक्त भूमि पर पक्का निर्माण के साथ कई लोग तो अवैध रूप से खेती भी कर रहे हैं, जिसके चलते लगातार गोचर भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। इस कारण से ग्रामीणाें में राेष है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/rajasthan/pali/rajasthan-news-encroachment-on-the-transit-land-of-sonana-village-rage-in-the-villagers-101003-4896893.html


No comments:

Post a Comment