गंगापुर सिटी| कलेक्टर के निर्देशन में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी बृजेन्द्र मीना के नेतृत्व में ग्राम मिर्जापुर में तहसीलदार सुधारानी ने चरागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर में खसरा नंबर 237 एवं 208/1116 रकबा 0.0209 से अवैध कब्जा हटवाया गया। उप जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन के प्रति राज्य सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अवैध अतिक्रमण से संबंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी अनुपालना में पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा उक्त चरागाह भूमि से जेसीबी लगाकर निर्माणाधीन भवन को जमींदोज कर अवैध कब्जे को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना, उदई मोड़ थानाधिकारी नरेश पोसवाल सहित जाप्ता मौजूद रहा। इसी तरह ग्राम चूली में खसरा नंबर 1173 रकबा 0.11 हैक्टेयर से मिट्टी तारबंदी आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। इस पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया और रास्ते को सुचारू कर दिया गया।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/gangapur/news/encroachment-from-pasture-land-removed-under-construction-building-razed-to-the-ground-133930091.html
No comments:
Post a Comment